Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vacation के दौरान पौधों को पानी देने की होती है टेंशन, तो अपनाएं ये तरीके Plants को हरा-भरा रखने के लिए

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 10:46 AM (IST)

    अगर आपने अपने घर को फूल-पौधों से सजा रखा है तो आप बखूबी जानते होंगे कि उन्हें कितनी देखभाल की जरूरत होती है। समय- समय पर पानी खाद और धूप की मदद से उन्हें हरा- भरा बनाए रखने के लिए जरूरी है। सबसे ज्यादा टेंशन तो वेकेशन के दौरान होती है हालांकि कुछ टिप्स की मदद से आप छुट्टियों के दौरान पौधों को सूखने से बचा सकते हैं।

    Hero Image
    वेकेशन के दौरान पौधों को पानी देने के तरीके (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने- फिरने की प्लानिंग करने लगते हैं, लेकिन वेकेशन पर जाने के बारे में सोचकर उन लोगों को सबसे ज्यादा टेंशन होने लगती है, जिनके घर में पेट्स और पेड़-पौधे हैं। छुट्टी के दौरान उनकी देखभाल बहुत बड़ा चैलेंज होता है। खैर पेट्स की बात कभी और करेंगे आज के लेख में हम छुट्टी के दौरान अपने पेड़-पौधों को कैसे सूखने से बचाया जा सकता है इसके बारे में जानने वाले हैं। कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप पौधों को अपनी गैरमौजूदगी में भी हरा-भरा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. वेकेशन पर जा रहे हैं, तो पौधे सूखे ना, इसके लिए जूट के बोरा का इस्तेमाल करें। जूट के बोरे के छोटे- छोटे टुकड़े कर लें और इसे पानी से गीला कर लें। अब इन्हें पौधों की जड़ों के चारों तरफ बिछा दें। जिससे जड़े सूखेंगी नहीं। 

    2. दूसरा तरीका जो पौधों को हरा बनाए रखने में मदद कर सकता है, वो है प्लास्टिक की बोतल। प्लास्टिक बोतल की ढक्कन में छेद कर लें। इसमें पूरा पानी भर दें और गमले के ऊपर इसे लटका दें। पौधे को थोड़ी- थोड़ी मात्रा में पानी मिलते रहेगा, जिससे वो सूखेगा नहीं। 

    ये भी पढ़ेंः- जानें किस तरह के प्लांट्स के लिए चुनना चाहिए कैसा गमला

    3. एक बाल्टी में पानी भर लें। बाल्टी को गमले के पास रख दें। कॉटन का एक मोटा कपड़ा लें। इसका एक सिरा बाल्टी में और एक सिरा गमले में डाल दें। इससे पौधे को पानी मिलता रहेगा।

    4. नारियल के छिलके भी पौधे को हरा-भरा रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। इन छिलकों को गमले में डाल दें और पानी डाल दें। इससे पौधे कई दिनों तक बिना पानी के रह सकते हैं।

    5. किसी कमरे में सारे पौधों को एक साथ रख दें और कमरे में दो से तीन बाल्टी पानी भरकर रख दें। कमरे में नमी बनी रहेगी जिससे पौधे सूखेंगे नहीं। 

    ये भी पढ़ेंः- गार्डनिंग का है शौक? तो इन गर्मियों घर में जरूर उगाएं ये 5 सब्जियां

    comedy show banner
    comedy show banner