Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plant Care Tips: नहीं चाहते हीटवेव से झुलस जाएं आपके पौधे, तो उनकी सुरक्षा के लिए अपनाएं ये 7 जरूरी उपाय

    गर्मियों में आपने देखा होगा कि आपकी बालकनी के पेड़-पौधे धीरे-धीरे मुरझाने लगते हैं। इंसानों की तरह ही पौधों को भी गर्मियों में एक्ट्रा केयर की जरूरत होती है। पौधों को सूखने से बचाने के लिए गर्मी के मौसम में कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कैसे गर्मी के मौसम में भी आप अपने पौधों को सूखने से बचा सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 13 May 2024 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    गर्म हवा के थपेड़ों से ऐसे करें अपने पौधों की रक्षा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Plant Care Tips for Summer: इंसान की तरह ही पौधे भी सांस लेते हैं, मिट्टी और खाद से पोषण पाते हैं, पानी पीते हैं, सूर्य की किरणों से एनर्जी लेते हैं और ठंडी हवा में झूमते हैं और यही वजह है कि बढ़ती गर्मी में ये इंसानों की तरह ही इनका स्वास्थ्य भी खराब होने लगता है। इसका मतलब है कि ये मुरझाने भी लगते हैं। गर्म चलती तेज हवाएं, इनकी पत्तियों को झुलसा देती हैं, कलियां खिलने से पहले ही सूखने लगती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में गर्मियों में इनकी बेहतर तरीके से देखभाल करने की जरूरत होती है। वरना इन्हें सूखने और मुरझाने में देर नहीं लगती है। आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में अगर आपने सुबह अपने पौधों में पानी डाला है, फिर भी शाम होते होते ये मुरझा जाते हैं। ऐसे में इन्हें दोनों समय सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि, बेहतर देखभाल की जरूरत होती है, जिससे ये हरे भरे और लहलहाते रहें। तो आइए जानते हैं कैसे गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधों की देखभाल कर सकते हैं।

    • पौधों के फलने- फूलने और विकसित होने के लिए उनकी प्रकृति को समझना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इससे आप उन्हें समुचित विकास और पोषण देने में सक्षम होते हैं। जैसे करी पत्ते, अपराजिता, हिबिस्कस और चमेली के पौधे को गर्मी में कटाई छंटाई की जरूरत होती है।
    • मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए जैविक गीली घास या खरपतवार का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें पौधों की मिट्टी के चारो तरफ डाल दें और ऊपर से पानी डालें। इससे इनकी मिट्टी में हमेशा नमी बनी बनी रहेगी और सूरज की किरणों से पौधे सूखेंगे नहीं।

    यह भी पढ़ें: दुम दबाकर भागेंगे मच्छर, अगर घर पर लगाएंगे ये 7 पौधे

    • गर्मी से बचाने के लिए इनमें दिनभर पानी नहीं डालना है। इनमे दिनभर में दो बार, बस सुबह और शाम को सूर्यास्त के बाद ही पानी डालें ।
    • अपने गमलों या पौधों को किसी शेड की छाया या फिर लकड़ी की जाली में पुराने कपड़े से ढंक कर रखें। ध्यान रहे कि पौधों को हवा मिलती रहे।
    • पौधों को पोषण मिट्टी से मिलती है, इसलिए समय-समय पर मिट्टी की खुदाई, इनका बदलाव और खाद डालें। खुदाई से पौधों की जड़ों को बेहतर ऑक्सीजन मिलता है, जो उन्हें विकसित होने में मदद करता है।
    • पौधों के बेहतर विकास और इन्हें इन्फेक्शन से बचाने के लिए, इनकी समय-समय पर कटाई छंटाई जरुरी है।
    • गर्मियों में पेड़-पौधों में लगने वाले कीड़े अधिक एक्टिव होते हैं। ऐसे में कीटनाशक का इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें: बढ़ते तापमान में घर की बालकनी पर लगाएं खस का पर्दा, दुम दबाकर भागेगी गर्मी