Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े सुखाने के लिए छोटी पड़ रही है बालकनी, तो इन तरीकों से कम स्पेस में भी हो जाएगा काम

    इन दिनों घर के साइज छोटे होने लगे हैं और इसकी वजह से आजकल की बालकनियां भी छोटी-सी हो गई है। छोटी बालकनी होने की वजह से अक्सर कपड़े सुखाने में परेशानी आती है और घर के अंदर कपड़े सुखाने (space saving laundry balcony) से बदबू आने लगती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स की मदद से आप कम जगह में भी कपड़े सुखा सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    कम स्पेस में ऐसे सुखाएं कपड़े (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। छोटे फ्लैट्स में कमरे तो औसत साइज के मिल जाते हैं, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी आती है कपड़े सुखाने की। ऐसे फ्लैट में बालकनी नाममात्र की होती है या फिर होती हीं नहीं। अगर घर के अंदर नमी वाली जगहों पर कपड़े सुखाए जाएं तो एक अजीब-सी बदबू घर के अंदर और कपड़ों से आती रहती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान ट्रिक्स:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ऑप्शन हैं

    अगर आपकी बालकनी का आकार बहुत छोटा है, तो कपड़ों को सुखाने के लिए काफी सारे ऑप्शन हैं, जो कम जगह में भी आपके कपड़ों को अच्छी तरह ड्राई करने में मदद कर सकते हैं।

    • क्लोथलाइन- ये एडजेस्टेबल होते हैं। प्लास्टिक और मैटल दोनों में आते हैं। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इनमें से कोई एक चुन सकते हैं। ये प्लेन रस्सी की तरह भी होता है और कई में हुकनुमा डिजाइन भी आते हैं।
    • फोल्डिंग रैक- ये कम से कम जगह लेती है। एलॉय स्टील से बने होने के कारण मौसम का इन पर प्रभाव कम होता है और ये लंबे समय तक टिकती है। जब आपको इसकी जरूरत हो, तो इन्हें खोल लें और जरूरत खत्म हो जाने पर किसी कोने में संभालकर रख दें। ये मल्टीलेवल में होते हैं, इसलिए एक साथ कई कपड़े आप सुखा सकते हैं।
    • वॉल माउंटेड रैक- वॉल माउंट होने की वजह से फ्लोर का स्पेस बचता है। जहां अच्छी धूप आती हो, उस हिस्से में इसे माउंट करवा सकते हैं। ये फोल्डेबल ऑप्शन में भी आता है।

    यह भी पढ़ें-  बिना AC-Cooler घर को नेचुरली ठंडा बनाएंगे 7 टिप्स, पूरी गर्मी नहीं आएगा बिजली का मोटा बिल

    इन बातों का रखें ख्याल

    • अगर ड्राइंग रैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कपड़ों के बीच और हवा आने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
    • स्पेस को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए हैंगर्स या फिर कपड़ों वाली पिन को उपयोग में लाएं। इनकी मदद से रैक पर कपड़ों को सीधे या फिर तिरछे तरीके से टांग सकते हैं।
    • कपड़ों को सुखाने के दौरान रिंकल पड़ने से बचाने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्प्रेड करके टांगें।

    नहीं जरूरत पड़ेगी ड्राइंग रैक की

    ब्लाउज और ड्रेस जैसे नाजुक कपड़ों के लिए हैंगर्स अच्छे होते हैं, लेकिन पैंट और स्कर्ट जैसे हैवी कपड़ों को आप क्लिप हैंगर पर सुखा सकते हैं। क्लोथ हैंगर के लिए तो आपको ड्राइंग रैक की भी जरूरत नहीं, बस एक शावर कर्टन रॉड, टॉवल रैक या फिर दरवाजे के फ्रेम ही काफी हैं।

    कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए क्या करें

    छोटे फ्लैट्स में कपड़े सुखाने के आप अपने घर के सबसे गर्म हिस्से को चुनें। इससे आपके कपड़े जल्दी सूखेंगे भी और बदबू भी नहीं आएगी।

    अगर इनडोर सुखा रहे हैं कपड़े

    ऐसी जगह चुनें जहां वेंटिलेशन अच्छा हो। नमी वाले हिस्से जैसे बाथरूम में कपड़ों को न सुखाएं।

    यह भी पढें-  मिनटों में चमक उठेंगे गंदे से गंदे White Shoes, 5 ट्रिक्स से मिलेगी ऐसी सफेदी; जैसे आज ही खरीदे हों