Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनटों में चमक उठेंगे गंदे से गंदे White Shoes, 5 ट्रिक्स से मिलेगी ऐसी सफेदी; जैसे आज ही खरीदे हों

    सफेद जूते पहनना जितना स्टाइलिश लगता है उन्हें साफ रखना उतना ही मुश्किल है। एक बार पहनने के बाद ही अगर हल्की-सी धूल या मिट्टी लग जाए तो जूते का पूरा लुक खराब हो जाता है लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है! जी हां यहां हम लाए हैं ऐसे 5 आसान टिप्स (White Shoes Cleaning Tips) जिनसे आपके सफेद जूते मिनटों में नए जैसे चमक उठेंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    White Shoes Cleaning Tips: सफेद जूतों को चमकाने के लिए अपनाएं 5 असरदार टिप्स (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। White Sneakers या White Canvas Shoes फैशन की दुनिया में एक ऐसा ट्रेंड हैं जो कभी आउट नहीं होते। चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस की कैजुअल मीटिंग हो या फिर दोस्तों के साथ घूमना- सफेद जूतों का लुक हमेशा क्लासी लगता है, लेकिन इन जूतों की एक सबसे बड़ी परेशानी है कि ये जल्दी गंदे हो जाते हैं और फिर जितना भी अच्छा गेटअप हो, गंदे जूते पूरे लुक को खराब कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रोज-रोज जूते धोना या हर बार महंगे क्लीनर खरीदना जाहिर तौर पर मुमकिन नहीं है और यही वजह है कि आज हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहद आसान और दमदार ट्रिक्स (Tips To Clean White Shoes), जिनकी मदद से आपके पुराने, मैले जूते फिर से चमक उठेंगे- बिल्कुल वैसे जैसे आपने अभी-अभी मार्केट से खरीदे हों।

    बेकिंग सोडा + सिरका

    बेकिंग सोडा और सिरका न सिर्फ आपकी किचन के सुपरस्टार हैं, बल्कि ये आपके सफेद जूतों के लिए भी हीरो हैं।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • एक चम्मच बेकिंग सोडा लें।
    • उसमें दो चम्मच सफेद सिरका और थोड़ा गर्म पानी मिलाएं।
    • इस मिश्रण को एक टूथब्रश या कपड़े की मदद से जूते पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।
    • फिर साफ गीले कपड़े से पोंछें और जूतों को छांव में सूखने दें।
    • आप देखेंगे कि पुराने, धूल भरे जूते भी नए जैसे चमचमाने लगेंगे।

    टूथपेस्ट से लौटेगी खोई सफेदी

    दांतों को सफेद करने वाला टूथपेस्ट आपके जूतों पर भी जादू कर सकता है, बशर्ते वो सफेद और नॉन-जेल हो।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • टूथपेस्ट को सीधे दाग वाली जगह पर लगाएं।
    • पुराने टूथब्रश से गोल-गोल घुमाकर रगड़ें।
    • 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछें।
    • यह तरीका खास तौर पर मटमैलेपन और हल्के दागों पर बेहतरीन काम करता है।

    यह भी पढ़ें- किचन की दीवारों पर जमें तेल और मसालों के निशान को साफ करने के लिए अपनाएं ये 3 आसान ट्रिक्स

    नींबू और नमक का यूज

    नींबू का खट्टापन और नमक का खुरदरापन मिलकर बनाते हैं जूतों के लिए पावरफुल क्लीनर।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • एक नींबू को काटें और सीधे दाग वाली जगह पर रगड़ें।
    • फिर थोड़ा नमक छिड़कें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पोंछ दें।
    • यह ट्रिक उन जूतों के लिए बेहतरीन है जिन पर पुराना दाग जमा हो गया हो।

    डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी

    डिशवॉश लिक्विड केवल बर्तन नहीं, जूते भी चमका सकता है और वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • एक टब में गर्म पानी और कुछ बूंदें डिश लिक्विड डालें।
    • कपड़े या स्पंज की मदद से जूते पर लगाएं।
    • हल्के से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें या पोंछ लें।
    • यह तरीका उन दिनों के लिए है जब आपको जल्दी में अपने जूते साफ करने हैं।

    सफेद नेलपॉलिश

    अगर आपके जूते पर कोई स्क्रैच या फैब्रिक उधड़ गया हो, तो सफेद नेलपॉलिश काम आ सकती है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • खरोंच या दाग वाली जगह पर हल्की परत में सफेद नेलपॉलिश लगाएं।
    • इसे थोड़ी देर सूखने दें और फिर बस आपका जूता दिखेगा बिलकुल परफेक्ट।
    • यह ट्रिक केवल इमरजेंसी या छोटे दाग के लिए ही इस्तेमाल करें।

    कुछ जरूरी टिप्स भी जान लें

    • जूते को धूप में ज्यादा देर ना रखें, वरना पीले पड़ सकते हैं।
    • हर हफ्ते हल्की सफाई करते रहें, ताकि गंदगी जमने न पाए।
    • पुराने ब्रश या स्पंज का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि नए ब्रश से शूज को नुकसान हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- टॉयलेट सीट चमकाने के 3 जादुई तरीके; मिनटों में गायब होंगे जिद्दी दाग, मिलेगा नए जैसा वॉशरूम