Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना AC-Cooler घर को नेचुरली ठंडा बनाएंगे 7 टिप्स, पूरी गर्मी नहीं आएगा बिजली का मोटा बिल

    गर्मियों में अक्सर बिना एसी-कूलर के रहना मुश्किल होता है। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण घर हो या ऑफिस हर जगह बस गर्मी की महसूस होती है। इससे बचने के लिए लोग दिन-रात एसी-कूलर का इस्तेमाल करते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ बिना एसी के घर को ठंडा (Natural Cooling Tips) रखने के टिप्स।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    इन तरीकों से रखें घर को ठंडा (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल के बितते दिनों के साथ ही गर्मी का सितम भी बढ़ता जा रहा है। तापमान में होती बढ़ोतरी की वजह से अप्रैल में ही मई-जून जैसी तपिश महसूस हो रही है। ऐसे में दिन हो या रात बिना एयर कंडीशनिंग के रह पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, बहुत ज्यादा एसी का इस्तेमाल सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से बिना एसी (No AC Cooling Tips) के ही अपने घर को ठंडा रख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बिना एसी घर को ठंडा (Natural Cooling Tips) रखने के कुछ आसान तरीके-

    सीलिंग फैन की मदद लें

    सीलिंग फैन का ज्यादा इस्तेमाल करें और घर में क्रॉस-वेंटिलेशन बढ़ाने के लिए एक खुली खिड़की के सामने एक ऑसिलेटिंग फैन रखें ताकि ठंडी हवा का बहाव हो। इसके साथ ही हवा को ज्यादा ठंडा बनाने के लिए आप विंडो बॉक्स फैन के सामने एक एंगल पर बर्फ का कटोरा भी रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  शाम होते ही बढ़ जाता है मच्‍छरों का आतंक, तो घर पर तैयार करें 5 नेचुरल स्प्रे; रातों-रात हो जाएंगे गायब

    धूप को रोकने के लिए खिड़कियां बंद रखें

    गर्मी के दौरान अपने घर को ठंडा रखने का सबसे अच्छा उपाय सूरज की किरणों में घर में अंदर आने से रोकना है। आप धूप को रोकने के लिए शटर या किसी कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्के रंग के ब्लाइंड या ड्रेप का इस्तेमाल करें, जो ज्यादा तापमान को लगभग 40% तक कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, इंसुलेटेड ग्लास विंडो भी कमरे के तापमान में को बढ़ने से रोकते हैं।

    एग्जॉस्ट फैन भी ऑन रखें

    बाथरूम और किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन घर से गर्मी और नमी को दूर करते हैं। ऐसे में गर्मियों में अपने घर को ठंडा रखने के लिए एग्जॉस्ट फैन का ज्यादा इस्तेमाल करें। खासतौर पर दिन में उन्हें चालू करके गर्म हवा को बाहर निकालें।

    लाइट बंद करें

    इनकैंडोसेंट बल्ब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं। इसलिए लाइट-एमिटिंग डायोड (एलईडी) बल्ब का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे काफी कम गर्मी पैदा होती है। साथ ही घर को ठंडा रखने के लिए जितना संभव हो, लाइट्स बंद रखें ताकि तापमान थोड़ा कम किया जा सके।

    गर्मी बढ़ाने वाले डिवाइस से बचें

    घर में इस्तेमाल होने वाले कुछ डिवाइस गर्मी बढ़ाने में योगदार करते हैं। ऐसे में गर्मियों में टोस्टर, माइक्रोवेव और यहां तक कि ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही खाना पकाने से ब्रेक लें और फलों से बने फूड्स, सब्जियां और कोल्ड सैलेड चुनें।

    रात में खिड़कियां खुली रखें

    दिनभर खिड़कियां बंद रखें और शाम को सूरज ढलते ही ताजी हवा के लिए अपनी खिड़कियां खोल दें। मक्खियों और मच्छरों को दूर रखने के लिए जाली या नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर में ताजी हवा भी आती रहेगी और ठंडक बनी रहेगी।

    नेचुरल वेंटिलेशन का इस्तेमाल करें

    क्रॉस वेंटिलेशन बढ़ाने के लिए एक ही समय में कई खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें। घर के आसपास और घर में कुछ पौधे लगाएं। ये पौधे जैसे-जैसे पानी सोखते हैं, अपने आस-पास की हवा को ठंडा और साफ करते हैं।

    यह भी पढ़ें-  मिनटों में चमक उठेंगे गंदे से गंदे White Shoes, 5 ट्रिक्स से मिलेगी ऐसी सफेदी; जैसे आज ही खरीदे हों