Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी से पहले फटाफट इन तरीकों से दूर करें रजाई-कंबल की बदबू, आ जाएगी ताजगी

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    महीनों से बक्‍से में बंद गर्म कपड़ों को ठंड में निकालने पर अजीब सी बदबू आने लगती है। लोगों को उसे ओढ़ना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में कई लोग महंगे दामों में ड्राई क्‍लीन करवाते हैं। हालांक‍ि कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिन्‍हें अपनाकर इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है। जिससे गर्म कपड़ों में ताजगी आ जाती है।

    Hero Image
    रजाई-कंबल की बदबू दूर करेंगे ये घरेलू उपाय। (Pic Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नवंबर का महीना चल रहा है और ठंड ने दस्‍तक दे दी है। लोगों ने रजाई कंबल और ऊनी कपड़े भी निकालने शुरू कर दिए हैं। वहीं लंबे समय से अलमारियों और बक्‍सों में बंद रजाई और कंबलों से अजीब सी दुर्गंध आने लगी है जिससे लाेगों को इसे ओढ़ने का मन भी नहीं करता है। इसके लिए लाेग हजारों खर्च कर ड्राई क्‍लीन के लिए देते हैं। आज हम आपको रजाई, कंबल या ऊनी कपड़ों को सर्दी में इस्‍तेमाल करने से पहले स्मेल फ्री बनाने के लिए घरेलू टिप्‍स देने जा रहे हैं। इससे आपका खर्चा भी बचेगा और दुर्गंध भी आसानी से दूर हो जाएगी। आइए उन ट‍िप्‍स के बारे में विस्‍तार से जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म कपड़ों से ऐसे दूर करें दुर्गंध

    धूप द‍िखाएं

    गर्म कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए सबसे आसान और कारगर उपाय है धूप दिखाना। इससे गर्म कपड़ों से आ रही सीलन की बदबू दूर होगी। ध्‍यान रहे क‍ि जब आप धूप में गर्म कपड़ों को डालें तो उन्‍हें तीन से चार बार उलट पलट दें ताकि गर्म कपड़ों का हर कोना धूप सेंक सके।

    यह भी पढ़ें: ऊनी कपड़ों में निकल रह हैं रोएं, तो इन्हें हटाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

    एरोमैटिक ऑयल्स

    गर्म कपड़ों में धूप द‍िखाने के अलावा एक ये भी तरीका अपनाया जा सकता है। दरअसल गर्म कपड़ों में लौंग, लैवेंडर या पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें। अब इसे अच्छी तरह से फैला कर हवादार जगह पर रख दें। इससे गर्म कपड़ों में भरी सीलन वाली बदबू भी दूर होगी और एक ताजगी भी आ जाएगी।

    कपूर

    अगर धूप नहीं निकल रही है और बदबू से कंबल ओढ़ना मुश्किल हो रहा है तो आप एक और काम काम कर सकती हैं। एक साफ कवर लें और उसे रजाई या कंबल पर चढ़ा दें। इसके बाद कुछ कपूर उसमें डाल दें। ऐसा करने से कुछ ही समय में बदबू दूर हो जाएगी।

    बेकिंग सोडा

    गर्म कपड़ों की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा काफी कारगर साबित हो सकता है। दुर्गंध को दूर करने के लिए आप गर्म कपड़ों पर बेकिंग सोडा को छिड़क कर कुछ घंटों के लिए खुली जगहों पर छोड़ दें। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से इसे साफ कर लें। इससे गर्म कपड़ों की बदबू दूर हो जाएगी। आपकाे बता दें कि बेकिंग सोडा बदबू को अच्‍छे से सोख लेता है।

    व्‍हाइट व‍िनेगर

    सफेद सिरका भी बदबू को दूर करने में काफी कारगर साबित हो सकता है। आपकाे एक स्‍प्रे बॉटल लेना है और उसमें सिरका भर लेना है। अब आपको गर्म कपड़ों पर स्‍प्रे करना है और कुछ घंटों के लिए धूप में रख देना है। इससे भी रजाई कंबल की दबदू तुरंत दूर हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: Winter Care Tips: क्या आपको भी ऊनी कपड़ों से होती है एलर्जी और खुजली, तो अपनाएं ये आसान उपाय

    Author- Vrinda Srivastava

    comedy show banner
    comedy show banner