ऊनी कपड़ों में निकल रहे हैं रोएं, तो इन्हें हटाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
Woolen Clothes ठंड के मौसम में ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन सही तरीके से देखभाल न करने के कारण इन कपड़ों पर रोएं निकलने लगते हैं और जल्दी ही ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Woolen Clothes: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए डाइट में बदलाव करने के साथ ऊनी कपड़े पहनते हैं। अगर सही तरीके से इनकी देखभाल और रख रखाव न हो, तो कुछ ही समय में पुराने हो जाते हैं और रोएं निकल आते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि पहली वॉश के बाद ही ऊनी कपड़े पर रोएं आ जाते हैं, जिससे इन कपड़ों की चमक जल्दी ही खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के तरीके।
विनेगर करें यूज
कभी भी ऊनी कपड़ों को अन्य कपड़ों के साथ बिल्कुल भी न धोएं। इन्हें हमेशा अलग ही धोएं और फिर धुलने के बाद रोएं वाले विंटर क्लॉथ्स को आधी बाल्टी पानी में एक बड़े ढक्कन विनेगर डालकर उसमें कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। एक घंटे बाद इसे रब करके धो लें और सुखाएं। रोएं बहुत ही आसानी से निकल जाएंगे।
मास्किंग टेप से हटाएं
रोएं वाले कपड़ों पर मास्किंग टेप लगाएं और फिर हाथों की थपकी से इसे अच्छे से कपड़ों पर चिपका दें और इसे झटके से खींचे। ऐसा करने से उस जगह के रोएं आसानी से निकल जाएंगे। ऐसे ही जहां रोएं हों, वहां-वहां टेप लगाएं और खींच लें।
यह भी पढ़ें: दूसरों के चक्कर में खुद की केयर और लव को नजरअंदाज करना, बना सकता है आपको मानसिक रूप से बीमार
लिंट रिमूवर का करें इस्तेमाल
मार्केट में रोएं हटाने के लिए लिंट रिमूवर मिलता है जिसकी मदद से भी आसानी से रोएं आसानी से हटाए जा सकते हैं।
प्यूमिक स्टोन की मदद लें
स्किन की सफाई के लिए सभी प्यूमिक स्टोन तो घर में रखते ही हैं इसकी मदद से रोएं को धीरे धीरे रब करके आसानी से इन्हें हटाया जा सकता है।
कंघी की इस्तेमाल करें
रोएं निकालने के लिए आप मीडियम साइज की कंघी लें, इसे ऊपर से नीचे तक चलाते रहें। कुछ ही देर में सारे रोएं बाहर आ जाएंगे।
ध्यान रखें
- रात में कभी भी वुलेन पहनकर न सोएं ।
- ऊनी कपड़े अलग धोएं और इसे धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: फिल्मों की शूटिंग ही नहीं प्री वेडिंग के लिए भी परफेक्ट है राजस्थान का किशनगढ़, सर्दियों में बनाएं प्लान
Pic Credit: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।