Winter Tips: सर्दियों में गर्म कपड़ों की करें खास देखभाल, इन आसान टिप्स से बनाएं इन्हें नया जैसा और चमकदार
सर्दियों का सीजन आते ही लोग खास अपना ध्यान रखने लगते हैं। सेहत से लेकर त्वचा तक इस मौसम में सभी को खास देखभाल की जरूरत होती है। वहीं अगर बात करें आपके कपड़ों की तो सर्दियों में ऊनी कपड़ों को भी काफी ख्याल रखना चाहिए।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Tips: सर्दियां आते ही लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन लगातार इस्तेमाल की वजह से ऊनी कपड़ों की चमक फीकी पड़ने लगती है। साथ ही अक्सर इसमें रुएं आदि भी होने लगते हैं। ऐसे में गर्म कपड़ों को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऊनी कपड़ों को धोने का तरीका सामान्य कपड़ों से काफी अलग होता है। लेकिन कुछ आसान तरीकों को फॉलो कर आप अपने गर्म कपड़ो की चमक बरकरार रख सकते हैं।
प्रेस करने से बचें
सामान्य कपड़ों की चमक बनाए रखने के लिए उन्हें इस्त्री करना बेहद आम है। लेकिन ऊनी कपड़ों पर प्रेस करने से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। ऊन काफी नाजुक होता है, ऐसे में इस पर इस्त्री करने की वजह से यह गर्मी के कारण जल सकते हैं। इसलिए ऊनी कपड़ों पर सीधे इस्त्री करने की जगह सूती दुपट्टा या अखबार बिछाकर प्रेस करें।
उपयोग के बाद कपड़ों को करें ब्रश
अक्सर धूल-मिट्टी की वजह से ऊनी कपड़ों की चमक कम हो जाती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इनका इस्तेमाल करने के बाद इन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके लिए आप गारमेंट ब्रश से अपने ऊनी कपड़ों को साफ करने की आदत बना लें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपके कपड़ो पर जमी धूल खत्म हो जाएगी और कपड़ों में नयापन बना रहेगा।
मशीन में न धोएं
अगर आपके ऊनी कपड़ों पर कोई दाग लग गया है, तो इन्हें मशीन में बिल्कुल न धोएं। गर्म कपड़ों को मशीन में धोने से वह ढीले हो जाते हैं। साथ ही इनकी चमक भी कम हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप दाग निकालने के लिए उस जगह पर डिटर्जेंट डालकर हल्के हाथ से साफ करें।
कीड़ों से बचाएं
अपने ऊनी कपड़ों का ध्यान रखना चाहते हैं, तो इसे कीड़ों से बचाकर रखें। इसके लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊनी कपड़ों की सुरक्षित रखने के लिए नीम की सूखी पत्तियों को अलमारी के कपड़ों के बीच में रखें। इसके अलावा आप कॉटन बॉल में नीम के तेल की बूंदे डालकर भी रख सकते हैं।
सीजन खत्म होने पर धोकर रखें कपड़ें
ऊनी कपड़ों को इस्तेमाल करने के बाद हमेशा धोकर ही रखें। सर्दियों में इस्तेमाल करने की वजह से अक्सर कपड़े गंदे हो जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें बिना धोएं रख दिया जाएं, तो इससे उन पर फफूंद लग सकती है। इसके साथ ही कपड़ों को रखने से पहले कड़ी धूप दिखाना भी फायदेमंद होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।