इस्तेमाल के बाद किचन डिवाइसेस को अनप्लग है जरूरी, वरना बढ़ जाएगा आपके बिजली का बिल
झटपट कुकिंग के लिए हम न जाने दिनभर में कितने ही अप्लायंसेस या उपकरण यूज करते हैं लेकिन इन्हें समय पर बंद करना और उन्हें अनप्लग करना अनहोनी को टालने के लिए बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं अनप्लग न करने पर कई अप्लायंस आपके बिजली का बिल भी बढ़ा रहे होते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम रोजमर्रा के अपने कामों को आसान बनाने के लिए ढेरों अप्लायंसेस का इस्तेमाल करते हैं। ये न केवल हमारी जिंदगी और काम को आसान बनाते हैं, बल्कि हमारा समय भी बचाते हैं। लेकिन क्या आपको पता इनका रख-रखाव करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है इन्हें अनप्लग करना भी। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से अप्लायंस हैं, जिन्हें अनप्लग करना नहीं भूलना चाहिए।
यह भी पढ़ें- घर में लगे Switch Board हो गए हैं गंदे? अपनाएं ये 3 ट्रिक्स; मिनटों में हो जाएंगे साफ
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कई एक्सपर्ट और कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमिशन का मानना है कि काउंटर पर रखे गए सभी प्रकार के डिवाइस को अनप्लग करना जरूरी है। इससे न केवल सुरक्षा को खतरा होता है, बल्कि इंटरनल क्लॉक, फैंसी डिस्प्ले, इंडिकेटर लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड्स को प्लग में लगाए रखने से भी बिजली की खपत होती है।
इन अप्लायंसेस को जरूर करें बंद
कॉफी पॉट्स और इलेक्ट्रिक केटल
ज्यादातर कॉफी पॉट्स में ऑटो-स्टार्ट फंक्शन, वाई-फाई कंटोल और ब्रूइंग के कई सारे विकल्प होते हैं। वाई-फाई से चलने वाले बड़े पॉट्स के डिस्प्ले की वजह से बिजली की भी खपत होती है। वहीं, आपकी एक्सप्रेसो मशीन आपके घर की सबसे ज्यादा बिजली लेती है। भले ही इनमें ऑटोमैटिक बंद होने का फीचर हो, लेकिन इस्तेमाल न होने पर आग लगने के खतरे से बचाने के लिए अनप्लग करना जरूरी है।
टोस्टर
कई सारे छोटे अप्लायंसेस की तरह ही टोस्टर्स को भी अनप्लग न करना खतरे की बात हो सकती है। कंज्यूमर रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है कि कुछ टोस्टर ऐसे भी होते हैं जोकि प्लग में लगे रहने देने पर खुद भी ऑन हो जाते हैं, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
एयर फ्रायर और मिनी अवन
वैसे तो ऐसे अप्लांयसेस में आग से बचाव के काफी सारे सेफ्टी फीचर्स होते हैं, लेकिन इस्तेमाल न होने पर भी प्लग इन रहने पर लोड बढ़ता है।
ब्लेंडर्स
इस डिवाइस में आग लगने का खतरा तो नहीं होता, लेकिन अनप्लग करने से न केवल बिजली की बचत होती, बल्कि इनकी लाइफ भी बढ़ जाती है। अनप्लग रखने पर अचानक पावर बढ़ने या कम होने का असर इन पर नहीं होता और ये लंबे समय तक चलते हैं।
फूड प्रोसेसर
ब्लेंडर की तरह ही इसे भी अनप्लग रखना चाहिए। आग के साथ-साथ गलती से ऑन हो जाने पर धारदार ब्लेड गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में फर्नीचर की छुट्टी ना हो जाए! ये देसी और धांसू ट्रिक्स उसे बना देंगे वॉटरप्रूफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।