Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार‍िश के मौसम में फर्नीचर की छुट्टी ना हो जाए! ये देसी और धांसू ट्रिक्स उसे बना देंगे वॉटरप्रूफ

    मानसून में नमी के कारण लकड़ी के फर्नीचर को नुकसान पहुंचता है जैसे कि लकड़ी के फूलने और दीमक लगने की समस्‍या तो आम है। फर्नीचर को खिड़कियों और नमी वाली जगहों से दूर रखें। आप कुछ आसान उपायों को अपनाकर अपने कीमती फर्नीचर को सुरक्षित रख सकते हैं और उसकी चमक बनाए रख सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    बरसात में कैसे रखें फर्नीचर का ख्‍याल (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून में माैसम भले खुशनुमा हो जाता है, लेक‍िन नमी और सीलन के कारण घर के फर्नीचर को नुकसान पहुंचता है। खासकर लकड़ी का फर्नीचर इस मौसम में जल्दी खराब होने लगता है। आपने देखा होगा क‍ि लकड़ी के फर्नीचर फूलने लगते हैं। नमी की वजह से रंग फीका पड़ने या दीमक लगने का खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि मानसून में कुछ आसान उपाय क‍िए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि कुछ आसान ट‍िप्‍स अपनाकर आप अपने कीमती फर्नीचर को सेफ रख सकते हैं। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई, तो बारिश के कुछ हफ्तों में ही फर्नीचर की चमक खो सकती है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ आसान और असरदार ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं जिनसे आप बरसात के मौसम में अपने फर्नीचर को सीलन, दीमक और खराब होने से बचा सकते हैं। आइए उन ट‍िप्‍स के बारे में वि‍स्‍तार से जानते हैं-

    नमी वाली जगहों से दूर रखें

    बरसात के मौसम में वूडेन फर्नीचर को खिड़कियों, बालकनी या बाथरूम के दरवाजों के पास नहीं रखना चाह‍िए। इन जगहों पर बारिश का पानी या नम हवाएं आसानी से पहुंच जाती हैं। इससे फर्नीचर खराब हो सकते हैं। कोश‍िश करें क‍ि बार‍िश के मौसम में ख‍िड़क‍ियों को बंद रखें। चाहें तो मोटे पर्दे लगा सकते हैं।

    काम आए नेफ्थलीन बॉल्स

    आपको बता दें क‍ि नेफ्थलीन बॉल्स न स‍िर्फ कपड़ाें को सेफ रखते हैं, बल्‍क‍ि ये फर्नीचर को दीमक लगने से भी बचाते हैं। नेफ्थलीन बॉल्स को आप अपनी अलमारी, दराज और दूसरे फर्नीचर्स के अंदर रख सकते हैं। इससे नमी को भी रोका जा सकता है। आपके फर्नीचर नए जैसे बने रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस वजह से मानसून की एंट्री में हुई देरी, अब पूरी दिल्ली को भिगोने के लिए तैयार; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

    समय-समय पर करें पॉल‍िश

    लकड़ी के फर्नीचर को भी खास केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आपको समय-समय पर इनकी पॉलिश करना जरूरी होता है। इससे फर्नीचर लंबे समय तक नए नजर आते हैं। वहीं मानसून के दौरान नमी और दीमक से भी इन्‍हें बचाया जा सकता है।

    नीम के पत्‍ते रखें

    अलमारी या लकड़ी के कैबिनेट में आप सूखी नीम की पत्‍त‍ियां भी रख सकती हैं। इससे ये पत्‍त‍ियां नमी को सोखने में मदद करेंगी। साथ ही फंगस लगने और कीड़ों से भी इन्‍हें बचाया जा सकता है। आप चाहें ताे कपूर के कुछ टुकड़े भी इसमें डाल सकती हैं। इससे इनमें बदबू नहीं आएगी।

    एंटी-टर्माइट स्प्रे का करें इस्‍तेमाल

    इसके अलावा आप फर्नीचर पर एंटी-टर्माइट स्प्रे का भी छिड़काव कर सकती हैं। इससे इनमें दीमक लगने का खतरा कम हो जाएगा। साथ ही आपका फर्नीचर भी सुरक्षित रहेगा। आप इसका इस्तेमाल उस जगह पर करें जहां दीमक होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।

    यह भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में इस द‍िन होगी Monsoon की एंट्री, ऐसे रखें सेहत का ख्याल; नहीं तो बार-बार पड़ेंगे बीमार