Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज Mother's Day 2025 पर इन 5 तरीकों से डेकोरेट करें कमरा, खास हो जाएगा सेल‍िब्रेशन

    Updated: Sun, 11 May 2025 09:07 AM (IST)

    आज Mothers Day 2025 पर अपनी मां को खुश करने के लिए घर पर ही सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर रहे हैं? तो यह लेख आपके लिए है। इस मदर्स डे पर कमरे को खास बनाने के लिए थीम चुनें बैलून और फूलों से सजाएं। इन तरीकों से कमरे को सजाकर मदर्स डे को यादगार बनाएं।

    Hero Image
    Mother's Day पर ऐसे डेकोरेट करें रूम। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज 11 मई को Mother's Day 2025 मनाया जा रहा है। हर साल मई का दूसरा रव‍िवार मां को समर्पित होता है। अगर आप इस बार अपनी मां को खुश करने के लिए घर पर ही मदर्स डे सेल‍िब्रेट करने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो ये लेख आपके काम का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि आप कमरे की सजावट कैसे करें। यहां हम आपको कम जगह में भी खूबसूरत तरीके से कमरे की सजावट करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। इससे आपकी मम्‍मी बहुत खुश हो जाएंगी। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    थीम सेलेक्ट करें

    सबसे पहले यह तय कर लें कि मदर्स डे पर आपको क‍िस थीम पर डेकोरेशन करना है। वो कोई भी थीम हो सकता है जैसे फ्लोरल थीम, पिंक-व्हाइट थीम, फोटो मेमोरी थीम या गार्डन पार्टी थीम। एक बार थीम ड‍िसाइड हो जाए तो उसी के मुताब‍िक सजावट की प्लानिंग करना आसान हो जाता है।

    बैलून और फ्लावर डेकोरेशन

    बैलून और फूल हर डेकोरेशन को खूबसूरत बना देते हैं। आप कमरे को गुलाबी, सफेद और गोल्डन रंग के बैलून से सजा सकते हैं। फ्रेश फ्लावर्स के गुलदस्ते या आर्टिफिशियल फ्लावर स्ट्रिंग्स को दीवारों और खिड़कियों पर लगाएं। मां का पसंदीदा फूल इस्तेमाल करने से डेकोरेशन में पर्सनल टच आ जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Mother's Day 2025 पर मां के ल‍िए बनाएं 5 तरह के Cake, खुश हो जाएंगी आपकी मम्मी

    DIY फोटो वॉल

    आप ए‍क तरीका ये भी अपना सकते हैं क‍ि मां के बचपन से लेकर अब तक की फोटो न‍िकाल लें। एक फोटो वॉल जरूर बनाएं। मां के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों की तस्वीरें चुनें और उन्हें क्लिप्स, फेयरी लाइट्स और कलरफुल पेपर्स की मदद से दीवार पर सजा दें। इसके साथ एक बोर्ड पर Happy Mother’s Day का मैसेज भी लगाएं।

    टेबल सेटअप और सेंटरपीस

    अगर आप ब्रंच या डिनर प्लान कर रहे हैं, तो टेबल डेकोरेशन पर खास ध्यान देना चाह‍िए। सुंदर टेबल रनर, फूलों का वास, कैंडल्स और कुछ लव नोट्स या Thank You Mom कार्ड्स टेबल को और भी स्पेशल बना देंगे। आप मां के लिए एक स्पेशल कुर्सी भी सजा सकते हैं ताक‍ि उन्‍हें रानी वाली ट्रीटमेंट दे सकें।

    फेयरी लाइट्स और कैंडल्स से सजाएं कमरा

    फेयरी लाइट्स किसी भी कमरे की सुंदरता बढ़ा देती हैं। इन्हें फोटो वॉल, परदों या बालकनी में लगाकर आप एक सॉफ्ट, वॉर्म लुक क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही, खुशबूदार कैंडल्स से माहौल को सुकूनदायक बना देंगे।

    यह भी पढ़ें: 'मां तू है तो सब कुछ है…' Mother's Day 2025 पर अपनी Mom को भेजें ये प्‍यार भरा संदेश

    comedy show banner
    comedy show banner