Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍यों हर साल मई के दूसरे रव‍िवार को ही मनाते हैं Mother's Day? जान‍िए इस द‍िन की द‍िलचस्‍प कहानी

    Updated: Fri, 09 May 2025 12:35 PM (IST)

    मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन मां के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करने का मौका होता है। इसकी शुरुआत एना रीव्स जार्विस ने अपनी मां की याद में की थी जिन्‍होंने गृहयुद्ध के दौरान अहम काम किया था। 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने Mothers Day मनाने की आधिकारिक तौर पर मान्यता दी।

    Hero Image
    कब हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरुआत। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। मां... ये स‍िर्फ एक शब्‍द नहीं बल्कि‍ एक एहसास है। ये द‍िन पूरी दुनि‍या में धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल मई का दूसरा रविवार दुनियाभर के माताओं के नाम कर द‍िया जाता है। इसे हम मदर्स डे के रूप में मनाते हैं। इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए प्यार, आभार और सम्मान व्यक्त करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतान चाहे क‍ितना भी बड़ा क्‍यों न हो जाए, अपनी मां के ल‍िए वो छोटा सा बच्‍चा ही होता है। ऐसे में बच्‍चों को भी चाह‍िए क‍ि वे अपनी मां को प्‍यार और सम्‍मान दें। इस दि‍न उनके ल‍िए कुछ खास प्‍लान‍िंग करें। कोई गिफ्ट देकर, कोई कार्ड बनाकर तो कोई खास शब्दों में मां को धन्यवाद कहकर उन्‍हें स्‍पेशल फील करवाया जा सकता है।

    इन सबके बाद भी क्या आपने कभी ये सोचा है कि मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है? क्या ये दिन यूं ही तय कर दिया गया या इसके पीछे कोई खास वजह है? आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि इसे मई के दूसरे रव‍िवार को ही क्‍यों मनाया जाता है। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    कब है Mother's Day 2025?

    इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के ल‍िए आप को सरप्राइज प्‍लान कर सकते हैं। आप चाहें तो मां के साथ क‍ाेई ट्र‍िप प्‍लान कर सकते हैं। उसी शहर में रहते हुए भी कहीं ड‍िनर या फ‍िर मां को मूवी द‍िखाने लेकर जा सकते हैं। इससे उन्‍हें भी लगेगा क‍ि आप उनकी क‍ितनी परवाह करते हैं।

    कब हुई थी मदर्स डे मनाने की शुरुआत?

    इस दिन को मनाने की शुरुआत एना रीव्स जार्विस ने की थी। कहा जाता है क‍ि इस दिन के जरिए एना अपनी मां एन रीव्स जार्विस को श्रद्धांजलि देना चाहती थीं। उनकी मां, गृहयुद्ध के समय एक एक्टिविस्ट की तरह काम करती थीं। जब 1904 में उनकी मौत हो गई तो उनकी याद में पहली पुण्‍यत‍िथि‍ पर वेस्‍ट वर्जिन‍िया में श्रद्धांजल‍ि सभा का आयोजन क‍िया गया।

    यह भी पढ़ें: Mother's Day पर मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं? ये रहे दिल को छू लेने वाले 6 आइडियाज

    इसमें कई मह‍िलाएं भी शाम‍िल हुईं। जो मह‍िलाएं मां बन चुकी थीं उन्‍हें 500 से ज्‍यादा व्‍हाइट कार्नेशन फूल दिए गए। ये उनकी मां का पसंदीदा फूल हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि हर साल Mother’s Day मनाया जाना चाहिए। 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने अध‍िकार‍िक रूप से मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित कर दिया।

    मई के दूसरे रविवार को ही क्यों चुना गया?

    दरअसल, एना के मां की मौत मई में हुई थी। उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए मई के दूसरे रव‍िवार को ही श्रद्धांजलि‍ सभा का आयोजन क‍िया था। इस तारीख को चुनने की वजह यह थी कि रविवार के दि‍न हर क‍िसी की छुट्टी होती है। इसल‍िए वे अपने परिवार व खासकर मां के साथ समय बिता सकते हैं।

    मदर्स डे का महत्व

    • मां को सम्मान और प्यार देने का मौका
    • मां के योगदान को याद करने का दिन
    • मां-बच्चे के रिश्ते को और मजबूत करने का मौका
    • समाज में मातृत्व की भूमिका को उजागर करने का माध्यम

    यह भी पढ़ें: Mother's Day पर मां हो जाएंगी हैप्पी, इन 6 बेस्‍ट जगहों की कराएं सैर; अभी करा लें बुकिंग