'मां तू है तो सब कुछ है…' Mother's Day 2025 पर अपनी Mom को भेजें ये प्यार भरा संदेश
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन मां के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करने का दिन होता है। इस मदर्स डे 2025 पर अपनी मां को कुछ खास संदेश भेजें जो उनके दिल को छू लें और उन्हें गर्व महसूस कराएं। मां का प्यार अनमोल होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother's Day मनाया जाता है। इस बार कल यानी कि 11 मई को ये दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां वो होती है जिसमें पूरी दुनिया समाई होती है। मां ही हमारी पहली दोस्त, पहली गुरु और सबसे बड़ी ताकत होती है। मां हमें नया जीवन देती है। मां त्याग की मूरत होती है।
आपने कई बार बड़े बूढ़े और ज्योतिष से सुना होगा कि मां काे खुश रखो, भगवान अपने आप खुश हो जाएंगे। ये एकदम सही बात है। बच्चों के लिए मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है। मां की जितनी भी सेवा की जाए उतना ही कम है। मदर्स डे को हर कोई अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करता है। ऐसे में इस दिन मां को स्पेशल तरीके से विश करना भी जरूरी है।
इस दिन हम उन्हें प्यार भरे शब्दों, तोहफों और थोड़े सा समय देकर भी खुश कर सकते हैं। अगर आप अपनी मां से दूर हैं या भावनाओं को शब्दों में नहीं कह पाते, तो हम आपको दिल छू लेने वाले कुछ संदेश के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप अपनी मां को ये संदेश भेज कर विश करेंगे तो उनकी आंखों में खुशी देख पाएंगे। उनका दिल गर्व से भर जाएगा।
मदर्स डे की शुभकामनाएं
मां तू है तो सब कुछ है…
तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है।
हैप्पी मदर्स डे!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां बनाई।
आपको मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
तेरी ममता की छांव में हर दुख छोटा लगता है…
आई लव यू मॉम।
हैप्पी मदर्स डे!
जिस घर में मां की दुआएं होती हैं,
वहां कभी परेशानियां नहीं टिकती हैं।
हैप्पी मदर्स डे मां!
यह भी पढ़ें: क्यों हर साल मई के दूसरे रविवार को ही मनाते हैं Mother's Day? जानिए इस दिन की दिलचस्प कहानी
जब जब कोई राह मुश्किल लगी,
मां की ममता हर दर्द पे भारी लगी।
वो थाम लेती है बिना कुछ कहे,
मां की दुआ सबसे प्यारी लगी।
हैप्पी मदर्स डे मां 2025
मां की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल से भी ना ‘मां’ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
हैप्पी मदर्स डे!
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए,
तुमने बहुत कुछ हारा है,
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे,
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।
हैप्पी मदर्स डे मां 2025
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
हैप्पी मदर्स डे!
मां का प्यार वो छाया है जो धूप में भी ठंडक देती है।
आपको मदर्स डे की ढेरों बधाइयां।
मां एक ऐसा फूल है जो कभी मुरझाता नहीं।
मदर्स डे पर उस फूल को मेरा नमन।
यह भी पढ़ें: Mother's Day पर मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं? ये रहे दिल को छू लेने वाले 6 आइडियाज
यह भी पढ़ें: Mother's Day पर मां हो जाएंगी हैप्पी, इन 6 बेस्ट जगहों की कराएं सैर; अभी करा लें बुकिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।