Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 7 तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, घर का हर कोना हो जाएगा चकाचक

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:16 PM (IST)

    लेमन वॉटर का सेवन तो सभी करते हैं पर क्या आप जानते हैं कि नींबू एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर भी है? नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो घर के कोने-कोने की सफाई के लिए उपयोगी है। कटिंग बोर्ड से लेकर अवन के डोर और कांच के ग्लास तक को नींबू से चमकाया जा सकता है।

    Hero Image
    नींबू से करें घर की सफाई, चमक उठेगा हर कोना (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आप रोज सुबह उठकर लेमन वॉटर का स्वाद और स्वास्थ्य लाभ तो ले ही रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है ये नींबू आपके घर हर के हर हिस्से की सफाई के लिए बेहतरीन नेचुरल क्लीनर साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू की भीनी महक और ताजगीभरे स्वाद के अलावा भी इसका ताजा रस आपके घर के कोने-कोने की सफाई का एक बेहतरीन टूल साबित हो सकता है। इसमें नेचुरल रूप से साइट्रिक एसिड पाया जाता है, इसलिए नींबू से सफाई करते हुए बदबू भी चली जाती है और घर के अलग-अलग सरफेस की चकाचक सफाई भी हो जाती है। आइए जानें इससे सफाई करने के अलग-अलग तरीके।

    यह भी पढ़ें- दीवारों और छत पर जम गई है काई, तो इन 5 टिप्स से मिनटों में करें सफाई; लगेगा अभी-अभी करवाई है पुताई

    कटिंग बोर्ड करे क्लीन

    अपने कटिंग बोर्ड पर थोड़ा नमक डालें और एक नींबू के दो टुकड़े करके उससे रब करें। अब कटिंग बोर्ड को सिंक में साफ पानी से धो लें, इससे उस पर सब्जी या फल का कोई भी अंश नहीं रह जाएगा।

    इस तरह चमकाएं अवन का डोर

    एक स्प्रे बोटल में पानी और एक नींबू का रस डालकर अवन के डोर पर छिड़कें और उसे स्क्रब करने से पहले थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब इसे साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ दें इससे अवन का डोर चमक उठेगा।

    इस तरह हट जाएगा कांच के ग्लास से धुंधलापन

    आपने देखा होगा कि ग्लास को धोने के बाद भी उस पर धुंधलापन नजर आता है। इसे दूर करने के लिए ग्लासेस को नींबू के रस में डुबाएं, इससे उसमें मौजूद नेचुरल एसिड पानी के दाग को साफ कर देगा। नींबू के रस के साथ आप थोड़ा बेकिंग सोडा भी रब कर सकते हैं।

    नेचुरल एयर फ्रेशनर

    यदि आपके घर के अंदर कुछ अजीब सी बदबू आ रही है या फिर आपको सिट्रस की खुशबू पसंद है तो आप घर पर नेचुरल फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। एक पैन में पानी लेकर उसमें दो नींबू के स्लाइसेस और मुट्ठीभर लौंग डालकर 30 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। तैयार मिश्रण को ठंडा कर स्प्रे बोटल में भरें और घर के कोने-कोने में छिड़कें।

    मैटल भी चमकाए

    नमक और नींबू के रस के साथ आप बाथरूम या किचन के नलों पर रगड़ें। इससे उन नलों पर लगे पानी के दाग हट जाएंगे और वो नए जैसे चमक उठेंगे।

    अवन के अंदर लाए ताजगी

    एक नींबू के स्लाइसेस काट लें और एक बाउल में एक कप पानी में डालकर दो से तीन मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें या जब तक कि उससे धुआं ना निकलने लगे। अब बाउल को ठंडा होने दें और फिर एक स्पॉन्ज की मदद से अवन के अंदर की सफाई कर लें।

    गैस चूल्हे की भी बढ़ाए चमक

    यदि आपके गैस चूल्हे पर तेल या मसालों के जिद्दी दाग लग गए हैं तो नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें। गैस के चूल्हे के ऊपर बेकिंग सोडा को छिड़कें और एक नींबू को काटकर उसके निचले हिस्से से गैस के सरफेस पर रगड़ें। इस पेस्ट को चूल्हे से पोछने से पहले कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।

    यह भी पढ़ें- चाकू की धार तेज करने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके, मक्खन की तरह कटेंगे फल और सब्जियां