दीवारों और छत पर जम गई है काई, तो इन 5 टिप्स से मिनटों में करें सफाई; लगेगा अभी-अभी करवाई है पुताई
कई बार दीवारों पर और छत पर काई लग जाती है जिसके कारण दीवारें काफी गंदी दिखती हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। आप कुछ आसान तरीकों से दीवार पर जमा काई को मिनटों में साफ कर सकते हैं। आइए जानें दीवार और छत पर जमा काई को साफ करने के लिए 5 आसान टिप्स।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार दीवारों पर काई जमा हो जाती है, जो देखने में काफी भद्दी लगती है। काई अक्सर उन जगहों पर लगती है, जहां नमी ज्यादा होती है। इसलिए छत पर टंकी के पास या दीवारों पर पाइप के आस-पास काई अक्सर जम हो जाती है। ये न केवल दीवारों की सुंदरता को खराब करती है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। इसलिए समय-समय पर दीवारों की सफाई करना जरूरी है (How to get Rid of Moss on Your Roof)। अगर आपके भी घर की छत पर या दीवारों पर काई जमा हो गई है, तो इन 5 आसान टिप्स (Tips to Clean Moss from Wall) से इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं।
विनेगर और बेकिंग सोडा का पेस्ट
विनेगर और बेकिंग सोडा दोनों ही नेचुरल क्लेंजर हैं, जो काई को हटाने में कारगर होते हैं। इसके लिए एक कप सफेद विनेगर में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को काई वाली दीवार पर स्प्रे करें और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर स्क्रब ब्रश या स्पंज की मदद से रगड़कर साफ करें और लास्ट में साफ पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: आपकी बालकनी में भी कबूतरों ने मचा रखा है आतंक, तो इन तरीकों से भगाएं इन्हें दूर
ब्लीच का इस्तेमाल
अगर काई ज्यादा जमा हो गई है, तो ब्लीच एक असरदार उपाय हो सकता है। एक स्प्रे बोतल में में एक चौथाई ब्लीच और तीन चौथाई पानी मिलाएं। इसके बाद इस घोल को दीवार पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर स्क्रब ब्रश से रगड़कर काई हटाएं और साफ पानी से धो दें। ब्लीच का इस्तेमाल बंद जगह पर और बिना दस्तानों के न करें।
टी ट्री ऑयल और पानी का घोल
टी ट्री ऑयल एक नेचुरल एंटीफंगल एजेंट है, जो काई को दूर करने में मदद करता है। एक कप पानी में एक चम्मच टी ट्री ऑयल मिलाएं और इसे दीवार पर स्प्रे करके 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद स्पंज या कपड़े से पोंछकर साफ करें। हालांकि, अगर काई ज्यादा लग चुकी है, तो यह उपाय उतना कारगर साबित नहीं होगा।
नींबू और नमक का पेस्ट
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो काई को हटाने में मदद करता है। दो नींबू का रस निकाल लें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। इस पेस्ट को काई वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद स्क्रब करके साफ करें।
डिटर्जेंट और गर्म पानी से सफाई
साधारण डिटर्जेंट भी काई साफ करने में कारगर हो सकता है। एक बाल्टी गर्म पानी में दो बड़े चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं और दीवार पर लगाकर ब्रेश से रगड़ें। फिर पानी से धो दें।
यह भी पढ़ें: मानसून में चीटियां लगाने लगी हैं पौधों पर डेरा, तो इन 5 ट्रिक्स से रखें उन्हें अपने प्लांट्स से दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।