Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में चीटियां लगाने लगी हैं पौधों पर डेरा, तो इन 5 ट्रिक्स से रखें उन्हें अपने प्लांट्स से दूर

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:43 PM (IST)

    बारिश के मौसम में चीटियों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में वे पौधों पर भी अपना अड्डा जमाने लगती हैं। इसके कारण पौधों को काफी नुकसान हो सकता है और पौधे सूख भी सकते हैं। इसलिए पौधों को सूखने से बचाने के लिए आप यहां बताएं 5 उपायों (Ant Control Tips) में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    चींटी भगाने के लिए आजमाएं इनमें से कोई सी एक ट्रिक (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही बगीचे में चीटियों का आतंक बढ़ जाता है। लाइन लगाकर पौधों पर चीटियां चलती हुईं नजर आने लगती हैं। ये छोटी चीटियां न केवल पौधों को नुकसान, बल्कि दूसरे कीड़ों को भी आकर्षित करती हैं। चीटियां लगने की वजह से जड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसलिए पौधा सूखने भी लगता है। अगर आपके पौधों पर चीटियों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया, तो इन्हें भगाने का तरीका (Chintiyan Bhagane ke Gharelu Upaay) यहां जान लीजिए। इन उपायों से आपके पौधों से चीटियां कोसों दूर रहती हैं। आइए जानें पौधों से चीटियां भगाने के उपाय (Ant Control Tips)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू के छिलके या सिरके का इस्तेमाल

    चींटियां खट्टी गंध से दूर भागती हैं। आप नींबू के छिलके पौधों के आसपास रख सकते हैं या पानी में नींबू का रस मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं। इसी तरह, सफेद सिरका भी चींटियों को भगाने में असरदार है। एक स्प्रे बोतल में पानी और सिरका बराबर मात्रा में मिलाकर पौधों के आसपास स्प्रे करें।

    यह भी पढ़ें: बारिश के बाद घर में घुस आई है लाल-काली चीटियों की फौज? इन 5 ट्रिक्स से दिखाएं इन्हें बाहर का रास्ता

    दालचीनी पाउडर

    दालचीनी की महक चींटियों को पसंद नहीं होती। आप दालचीनी पाउडर को पौधों के आसपास छिड़क सकते हैं या दालचीनी के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यह नुस्खा चींटियों को दूर रखने में काफी मदद करता है।

    कॉफी पाउडर का इस्तेमाल

    कॉफी की गंध चींटियों को पसंद नहीं होती। आप इस्तेमाल की हुई कॉफी ग्राउंड्स को पौधों के आसपास बिखेर सकते हैं। इससे चींटियां दूर रहेंगी।

    लहसुन या मिर्च का घोल

    लहसुन और मिर्च का तीखा स्वाद चींटियों को दूर भगाता है। लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबालें और ठंडा होने पर इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें। इसी तरह, लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर छिड़काव करने से भी चींटियां भाग जाती हैं।

    चीटियों के बिल को बंद करें

    अगर चींटियां पौधों की मिट्टी में बिल बना रही हैं, तो गर्म पानी या साबुन के पानी को उनके बिल में डालें। इससे चीटियां पौधे को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी।

    चींटियों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल पेस्टीसाइड्स की जगह नेचुरल तरीकों को अपनाना बेहतर है। ये नुस्खे पौधों को सुरक्षित रखते हुए चींटियों को दूर भगाने में मदद करते हैं। साथ ही, ये पौधे की मिट्टी के पोषण को भी खत्म नहीं करते। इनमें से कोई भी तरीका आजमाकर आप अपने पौधों को चींटियों से बचा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: चीटियों को सीधी लाइन में चलते तो देखा होगा, मगर क्या आप जानते हैं उनके इस बर्ताव की वजह?

    comedy show banner
    comedy show banner