बारिश के बाद घर में घुस आई है लाल-काली चीटियों की फौज? इन 5 ट्रिक्स से दिखाएं इन्हें बाहर का रास्ता
क्या आपकी रसोई या कमरों में अचानक लाल-काली चीटियों की लाइनें दिखनी शुरू हो गई हैं? बता दें बारिश का मौसम आते ही यह समस्या आम हो जाती है लेकिन इनसे छुटकारा पाना असल में उतना मुश्किल नहीं है जितना आपको लगता है। जी हां कुछ आसान ट्रिक्स (Chiti Bhagane Ke Gharelu Upay) की मदद से आप इन्हें बिना किसी नुकसान के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम अपने साथ ठंडक और राहत तो लाता है, लेकिन इस बीच ही कुछ अनचाहे मेहमान भी घर में दस्तक देने लगते हैं। जी हां, हम यहां चीटियों की बात कर रहे हैं। लाल और काली चीटियां, जो बारिश के बाद अपने बिलों से निकलकर हमारे घरों में घुस आती हैं और किचन से लेकर बाथरूम तक, हर कोने में दिखाई देने लगती हैं।
अगर आपके घर में भी इन दिनों चीटियों की फौज घुस आई है और आप परेशान हैं कि इन्हें कैसे भगाएं (How To Get Rid Of Ants After Rain), तो घबराइए नहीं। हम लाए हैं आपके लिए 5 ऐसे आसान घरेलू उपाय (Chiti Bhagane Ke Gharelu Upay), जिनसे आप बिना किसी जहरीले केमिकल के इन चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।
(Image Credit: Freepik)
नींबू और सिरके का मिश्रण
चीटियों को खट्टी और तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। इसलिए, एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी, सफेद सिरका और नींबू का रस मिलाएं। इस घोल को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चीटियां दिख रही हैं, खासकर दरवाजों, खिड़कियों और दरारों के पास। यह न सिर्फ चीटियों को भगाएगा, बल्कि उनकी Scent Trail को भी मिटा देगा, जिससे वे वापस नहीं आएंगी।
दालचीनी और लौंग का यूज
आप सोच रहे होंगे, भला दालचीनी और लौंग कैसे चींटियों को भगा सकते हैं? दरअसल, इनकी तेज और मीठी गंध चीटियों के लिए असहनीय होती है। दालचीनी पाउडर को चीटियों के आने-जाने के रास्ते पर छिड़कें या फिर कुछ लौंग को उन जगहों पर रखें जहां चीटियां ज्यादा दिखती हैं। आप चाहें, तो दालचीनी के तेल की कुछ बूंदें भी पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- किचन और बाथरूम की दीवारें बन गई हैं छिपकलियों का अड्डा? तो इस घरेलू स्प्रे से करें इनका पत्ता साफ
पुदीना या इसके तेल का इस्तेमाल
चीटियां पुदीने की तेज गंध से दूर भागती हैं। ऐसे में, आप घर के अंदर, खासकर किचन और खिड़कियों के पास पुदीने के कुछ पत्ते रख सकते हैं। अगर आपके पास पुदीने का तेल है, तो पानी में इसकी कुछ बूंदें मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें और चीटियों वाले एरिया में छिड़काव करें। यह आपके घर को ताजगी भी देगा और चीटियों को भी दूर रखेगा।
चौक या टेलकम पाउडर
क्या आपने कभी सोचा था कि एक साधारण-सा चौक चीटियों को रोक सकता है? जी हां, चौक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो चीटियों के लिए एक बाधा का काम करता है। जहां से चीटियां घर में घुस रही हैं, वहां एक मोटी रेखा खींच दें। आप टेलकम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये उनकी चाल को धीमा कर देते हैं और उन्हें आगे बढ़ने से रोकते हैं।
खाने की चीजें ढक कर रखें
यह सबसे जरूरी और कारगर उपाय है। बता दें, चीटियां खाने की तलाश में ही घर में आती हैं। ऐसे में, अपने किचन को साफ-सुथरा रखें, खाने की सभी चीजों को एयरटाइट डिब्बों में बंद करके रखें और जमीन पर गिरे खाने के टुकड़ों को तुरंत साफ करें। कूड़ेदान को ढक कर रखें और उसे नियमित रूप से खाली करें। जब उन्हें खाने को कुछ नहीं मिलेगा, तो वे खुद-ब-खुद वापस चली जाएंगी।
नोट- हमेशा चीटियों के एंट्री प्वाइंट का पता लगाने की कोशिश करें। एक बार जब आपको पता चल जाए कि वे कहां से आ रही हैं, तो आप उस जगह पर भी इन उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- किचन में कॉकरोचों ने जमा लिया है डेरा, तो इन आसान घरेलू उपायों से करें इनका खात्मा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।