किचन और बाथरूम की दीवारें बन गई हैं छिपकलियों का अड्डा? तो इस घरेलू स्प्रे से करें इनका पत्ता साफ
किचन और बाथरूम ये दो ऐसी जगहें हैं जहां अक्सर गर्मियां आते ही छिपकलियों का आतंक शुरू हो जाता है। अगर आपके घर में भी इन दीवारों पर छिपकलियों ने अपना डेरा जमा लिया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है! जी हां यहां हम आपको एक ऐसा घरेलू स्प्रे (Natural Lizard Spray) बनाना सिखाएंगे जिसकी मदद से आप इनका पत्ता साफ कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Natural Lizard Spray: गर्मी शुरू होते ही घरों में छिपकलियों का आतंक बढ़ जाता है। खासकर किचन और बाथरूम की दीवारों पर इनका डेरा जम जाता है। ये न सिर्फ देखने में डरावनी लगती हैं बल्कि गंदगी और बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं।
जाहिर तौर पर, इनसे छुटकारा पाने के लिए मार्केट में कई केमिकल स्प्रे आते हैं लेकिन उनकी तेज गंध झेलना आसान काम नहीं होता है। ऐसे में, अगर आप भी छिपकलियों से परेशान हैं और इन्हें भगाने के लिए एक आसान और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं, तो यहां बताई गई घरेलू स्प्रे आपके बहुत काम आएगी। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे (How To Get Rid of Lizards)।
घरेलू स्प्रे बनाने के लिए सामग्री
- प्याज – 1 मीडियम आकार की
- लहसुन – 5-6 कलियां
- लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- पानी – 2 कप
- स्प्रे बोतल – 1
यह भी पढ़ें- लाल हों या काली, गर्मियों में लग जाती है चींटियों की लाइन; तो 5 घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छुटकारा
बनाने का तरीका
- सबसे पहले प्याज और लहसुन को अच्छी तरह कूट लें या मिक्सी में पीस लें।
- अब इसमें लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और दो कप पानी डालें।
- इस मिश्रण को एक पैन में डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें।
- ठंडा होने के बाद इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।
- बस! आपका घरेलू छिपकली भगाने वाला स्प्रे तैयार है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस स्प्रे को उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां अक्सर दिखाई देती हैं, जैसे किचन की अलमारी, बाथरूम की दीवारें, खिड़कियों के कोने और रोशनदान।
- रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें ताकि सुबह तक उसका असर बना रहे।
- 2-3 दिनों तक नियमित इस्तेमाल करने पर आपको फर्क साफ नजर आएगा।
क्यों असरदार है यह स्प्रे?
इस घरेलू नुस्खे में मौजूद प्याज और लहसुन की तीखी गंध छिपकलियों को बिल्कुल नहीं भाती। वहीं, लाल मिर्च की झनक उन्हें दूर रहने पर मजबूर कर देती है। इस स्प्रे से छिपकलियां न तो मरती हैं और न ही घर में ही रहती हैं, बल्कि खुद-ब-खुद भाग जाती हैं।
ये घरेलू उपाय भी हैं कारगर
- कॉफी और हल्दी पाउडर का मिश्रण: इससे छोटी-छोटी गोलियां बनाकर छिपकली के अड्डों के पास रखें।
- अंडे के छिलके: छिपकलियां इसकी गंध से दूर भागती हैं।
- नींबू और तेजपत्ता: नींबू का रस और तेजपत्ता उबालकर उसका स्प्रे बनाएं।
ऐसे में, अब जब आपके पास है एक असरदार और नेचुरल उपाय, तो छिपकलियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस घरेलू स्प्रे से न सिर्फ आप उन्हें दूर भगा सकते हैं, बल्कि अपने किचन और बाथरूम को फिर से साफ-सुथरा और सुरक्षित बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।