Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके कूलर से तो नहीं आ रही सड़ी मछली जैसी बदबू? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगा छुटकारा

    कूलर से आने वाली सड़ी मछली जैसी बदबू न सिर्फ परेशान करने वाली होती है बल्कि यह आपको कई गंभीर बीमारियों का भी शिकार बना सकती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम आपको 5 ऐसे आसान घरेलू उपाय (Cooler Bad Smell Removal Tips) बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस दुर्गंध से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 04 May 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    Cooler Bad Smell Removal Tips: कूलर की बदबू को बदबू को दूर करेंगे 5 घरेलू उपाय (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तपती गर्मी में आप सुकून की ठंडी हवा पाने के लिए कूलर चालू करते हैं, लेकिन जैसे ही हवा आती है, आपको महसूस होती है... एक भयानक गंध! ऐसी स्मेल जैसे मानो किसी ने कूलर में सड़ी हुई मछली डाल दी हो। उफ्फ! क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है? अगर हां, तो इस लेख में हम आपको 5 ऐसे आसान घरेलू नुस्खे (Cooler Bad Smell Removal Tips) बताएंगे, जिनसे आप इस बदबू से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं और अपने कूलर की ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं। आइए, बिना देर किए जानते हैं इन आसान उपायों के बारे में (How To Clean A Smelly Cooler)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले करें कूलर की सफाई

    अक्सर बदबू का कारण कूलर की पुरानी घास (कूलिंग पैड), पानी की टंकी में जमी गंदगी या फफूंदी होती है। सबसे पहले कूलर को खोलें, घास और टंकी की अच्छे से सफाई करें। गर्म पानी में थोड़ा विनेगर या बेकिंग सोडा मिलाकर स्क्रब करें क्योंकि इससे फंगस और बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं और बदबू भी कम हो जाती है।

    टंकी में डालें नीम की पत्तियां या इसका तेल

    नीम में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आप कूलर की टंकी में नीम की कुछ पत्तियां डाल सकते हैं या फिर 1-2 चम्मच नीम का तेल मिला सकते हैं। यह पानी को ताजा रखता है और बदबू फैलाने वाले कीटाणुओं को खत्म करता है।

    यह भी पढ़ें- कूलर चलाओ तो चिपचिपाहट, न चलाओ तो बेचैनी? 5 तरीकों से कहें उमस को बाय-बाय, कमरा रहेगा कूल-कूल

    बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

    बेकिंग सोडा सिर्फ बेकिंग के लिए नहीं है, बल्कि यह एक शानदार नेचुरल डिओडराइजर भी है। एक चम्मच बेकिंग सोडा को टंकी के पानी में मिलाएं। यह बदबू को सोख लेता है और हवा को ताजा बनाए रखता है।

    नींबू और कपूर का नुस्खा

    नींबू की तेज खुशबू और कपूर की शुद्धि शक्ति मिलकर बदबू को मात देती हैं। एक बाल्टी पानी में आधे नींबू का रस और थोड़ा सा कपूर मिलाएं और इस पानी से कूलर की सफाई करें या टंकी में डाल दें। यह न सिर्फ बदबू हटाता है, बल्कि हवा को भी हल्की-सी ताजगी देता है।

    मिंट ऑयल का यूज

    अगर आप चाहते हैं कि कूलर से निकलती हवा भीनी-भीनी महके, तो टंकी में 4-5 बूंदें यूकेलिप्टस या मिंट ऑयल की डालें। यह नेचुरल ऑयल्स बैक्टीरिया को भी मारते हैं और आपकी हवा को ताजगी से भर देते हैं।

    रोजाना पानी बदलें और कूलर को ढक कर रखें

    कई लोग एक ही पानी को कई दिनों तक चलाते हैं, जिससे बदबू और बैक्टीरिया पनपते हैं। कोशिश करें कि रोज या हर दूसरे दिन पानी बदलें। साथ ही, जब कूलर इस्तेमाल न हो, तब उसे अच्छी तरह ढक कर रखें ताकि उसमें धूल और कीड़े न जाएं।

    यह भी पढ़ें- टॉयलेट सीट को रगड़ने का झंझट खत्म! 3 आसान तरीकों से पाएं मिनटों में नई जैसी चमक