Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉयलेट सीट को रगड़ने का झंझट खत्म! 3 आसान तरीकों से पाएं मिनटों में नई जैसी चमक

    अगर आप भी टॉयलेट सीट की सफाई के नाम से परेशान हो जाते हैं तो अब चिंता छोड़िए। यहां हम आपको ऐसे 3 आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से न सिर्फ रगड़ने का झंझट खत्म होगा बल्कि घंटों की मेहनत भी आसान हो जाएगी। आइए जानें कैसे मिनटों में हो सकती है गंदी टॉयलेट सीट की जादुई सफाई (How to Clean Toilet Seat)।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    गंदी टॉयलेट सीट को चमकाना अब होगा बच्चों का खेल! (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी जानते हैं कि बाथरूम को साफ रखना कितना जरूरी है और उसमें टॉयलेट सीट की सफाई एक ऐसा काम है जिसे हम अक्सर टालते हैं। वह जिद्दी दाग और पीलापन...उफ्फ! घंटों रगड़ने के बाद भी मनचाही चमक नहीं मिलती, जिससे चिढ़ अलग से होने लगती है। जी हां, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको ऐसे 3 आसान और असरदार तरीके (Easy Ways to Clean Toilet Seat) बताने जा रहे हैं, जिनसे आप मिनटों में अपनी टॉयलेट सीट को बिल्कुल नई जैसी चमका सकते हैं। यकीन मानिए, अब आपको घंटों तक ब्रश और क्लीनर लेकर जूझना नहीं पड़ेगा।

    बेकिंग सोडा और सिरके का कमाल

    बेकिंग सोडा और सिरका आपके बाथरूम के सबसे भरोसेमंद साथी हो सकते हैं।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    • सबसे पहले टॉयलेट सीट पर बेकिंग सोडा छिड़कें।
    • उसके ऊपर थोड़ा सा सफेद सिरका स्प्रे करें।
    • कुछ मिनट इंतजार करें। जब दोनों मिलते हैं तो झाग बनने लगता है जो जिद्दी दागों को ढीला कर देता है।
    • फिर एक सॉफ्ट कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें।

    नतीजा: मिनटों में सीट एकदम चमचमाती नजर आएगी- बिना ज्यादा मेहनत के।

    यह भी पढ़ें- कूलर चलाओ तो चिपचिपाहट, न चलाओ तो बेचैनी? 5 तरीकों से कहें उमस को बाय-बाय, कमरा रहेगा कूल-कूल

    नींबू और बोरैक्स पाउडर का जादुई घोल

    नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग गुण होते हैं, और बोरैक्स एक जबरदस्त क्लीनिंग एजेंट है।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    • एक नींबू को निचोड़कर रस निकालें।
    • उसमें 2-3 चम्मच बोरैक्स पाउडर मिलाएं।
    • इस घोल को टॉयलेट सीट पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • फिर गीले कपड़े से साफ करें।

    नतीजा: पुराना पीला पन और दाग भी छूमंतर हो जाएंगे!

    डिश वॉशिंग लिक्विड से हल्की फुलकी सफाई

    अगर समय कम है और झंझट नहीं चाहिए, तो डिश वॉशिंग लिक्विड भी एक बढ़िया उपाय है।

    कैसे इस्तेमाल करें:

    • एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2-3 बूंद डिश लिक्विड मिलाएं।
    • इस घोल से एक मुलायम स्क्रबर या कपड़े की मदद से सीट को पोछें।
    • बाद में साफ पानी से धो लें।

    नतीजा: बिना ज्यादा झंझट के ताजगी और चमक दोनों मिलेगी।

    स्पेशल टिप्स आएंगे काम

    • हर 2-3 दिन में हल्की सफाई करते रहें ताकि गंदगी जमी ही न रहे।
    • सफाई करते वक्त हाथों में दस्ताने पहनना न भूलें।
    • क्लीनिंग के बाद सीट को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें ताकि पानी के दाग न बनें।

    यह भी पढ़ें- तपती गर्मी में भी आपका किचन रहेगा कूल-कूल, इन 5 टिप्स से खाना बनाते वक्त नहीं होंगे पसीने से तरबतर