कूलर चलाओ तो चिपचिपाहट, न चलाओ तो बेचैनी? 5 तरीकों से कहें उमस को बाय-बाय, कमरा रहेगा कूल-कूल
गर्मी का मौसम आते ही एक बड़ी समस्या सामने आती है - उमस! Cooler चलाओ तो हवा में नमी बढ़ जाती है और चिपचिपी गर्मी लगती है और अगर कूलर न चलाओ तो गर्मी से बेचैनी होने लगती है। हालांकि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीकों से आप इस उमस को मात दे सकते हैं और अपने कमरे को ठंडा और आरामदायक बना सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही एक अजीब-सी उलझन शुरू हो जाती है। Cooler चलाते हैं तो कमरा चिपचिपा हो जाता है और अगर कूलर बंद कर दें तो उमस और बेचैनी परेशान कर देती है। AC तो हर किसी के बस की बात नहीं और बिजली का बिल भी डराता है। तो ऐसे में सवाल उठता है- क्या कोई तरीका है जिससे बिना ज्यादा खर्च किए कमरा ठंडा और आरामदायक बनाया जा सके?
जी हां, चिंता मत कीजिए! आज हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान तरीके (Humidity Control Tips), जिनसे आप उमस को कह सकते हैं बाय-बाय और अपने कमरे को रख सकते हैं कूल-कूल। आइए जानते हैं।
सही तरीके से चलाएं कूलर
- सिर्फ कूलर ऑन कर देने से बात नहीं बनती। अगर हवा में नमी ज्यादा है, तो कूलर की हवा चिपचिपी लगती है। इसका हल है- कमरे का वेंटीलेशन सही रखें।
- खिड़कियां हल्की सी खुली रखें ताकि नमी बाहर निकल सके।
- कूलर के पीछे पानी में बर्फ डालें या बर्फीले पानी का इस्तेमाल करें, इससे हवा ठंडी और ताजगी भरी लगेगी।
घर में लगाएं पौधे
- आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ खास पौधे जैसे मनी प्लांट, एलोवेरा और स्नेक प्लांट कमरे की नमी को बैलेंस करते हैं और वातावरण को ठंडा रखते हैं।
- ये न सिर्फ ताजगी बढ़ाते हैं, बल्कि ऑक्सीजन भी देते हैं, जिससे आपको उमस कम महसूस होगी।
- पौधों को खिड़की के पास रखें ताकि उन्हें रोशनी भी मिले।
यह भी पढ़ें- Washing Machine में गलती से भी न धोएं ये चीजें, क्वालिटी की उड़ जाएंगी धज्जियां और लग जाएगी चपत
पर्दों का करें सही इस्तेमाल
- तेज धूप से गर्मी सीधे कमरे में घुसती है। हल्के रंग के मोटे पर्दे या ब्लैकआउट कर्टन लगाएं।
- ये धूप को रोकते हैं और कमरे का तापमान कम करते हैं।
- दोपहर में खासतौर पर खिड़कियों को ढककर रखें ताकि कमरा ज्यादा गर्म न हो।
ठंडी रोशनी का करें चुनाव
- आपके कमरे की लाइट्स भी गर्मी का बड़ा कारण हो सकती हैं।
- पुराने बल्ब बहुत गर्मी छोड़ते हैं, इसलिए एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें, जो कम गर्मी फैलाती हैं और बिजली भी बचाती हैं।
- साथ ही, हल्की पीली या सफेद रोशनी कमरे को सुकून भरा बनाती है।
बेडशीट और कुशन का भी ध्यान रखें
- सिंथेटिक कपड़े गर्मी बढ़ा सकते हैं।
- कॉटन या लिनन के बेडशीट्स और कुशन कवर इस्तेमाल करें।
- ये नमी को जल्दी सोख लेते हैं और ठंडक बनाए रखते हैं।
- हल्के रंगों जैसे सफेद, नीला या हल्का हरा चुनें - ये रंग आंखों को भी ठंडक देते हैं।
एक्स्ट्रा टिप: रात में सोने से पहले कमरे में थोड़ी देर पंखा और कूलर साथ चलाएं, फिर कमरे को बंद कर दें। इससे कमरा देर तक ठंडा रहेगा और नींद भी शानदार आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।