Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Washing Machine में गलती से भी न धोएं ये चीजें, क्वालिटी की उड़ जाएंगी धज्जियां और लग जाएगी चपत

    अपने काम को आसान करने के लिए लोग अक्सर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। मौजूदा समय में हर चीज को आसानी से करने के लिए मशीन मौजूद हैं। वॉशिंग मशीन इन्हीं में से एक है जो कपड़े धोने के काम को आसान बनाती है। हालांकि इसका गलत इस्तेमाल आपको चपत भी लगा सकता है। जानते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें वॉशिंग मशीन में कभी नहीं धोनी चाहिए।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 26 Apr 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    वॉशिंग मशीन में कभी न धोएं ये चीजें (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तकनीक ने जहां जीवन को आसान बनाया है, वहीं इसके दुष्प्रभाव से भी कोई बच नहीं पाया है। सुबह से लेकर शाम तक हम तकनीक और मशीन से हम घिरे रहते हैं। हर काम को आसान करने के साथ मशीनों ने कपड़े धुलने का काम भी बेहद आसान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंग मशीन ने कपड़े धुलने के कठिन काम को मात्र बटन दबाने तक आसान कर दिया है। वाशिंग मशीन दो प्रकार की मार्केट में उपलब्ध है, सेमी ऑटोमैटिक और ऑटोमैटिक। दोनों ने ही कपड़े धुलने के दौरान होने वाले शारीरिक श्रम को कम किया है। जहां एक तरफ ये बहुत ही सुविधाजनक मशीन है, वहीं इसके मिसयू ने लोगों को इसके सही इस्तेमाल से भटका दिया है।

    यह भी पढ़ें-  तपती गर्मी में भी आपका किचन रहेगा कूल-कूल, इन 5 टिप्स से खाना बनाते वक्त नहीं होंगे पसीने से तरबतर

    वाशिंग मशीन के नुकसान

    वाशिंग मशीन मात्र रोजमर्रा के कपड़े धुलने की मशीन है। इसमें बिना सोचे समझे कुछ भी डाल कर धुलने से मशीन खराब हो सकती है। इसलिए वाशिंग मशीन में कपड़े धुलने से पहले ये जानना जरूरी है कि किन चीजों को मशीन में न डालें। आइए जानते हैं कि किन चीजों को वाशिंग मशीन में डालने से बचना चाहिए –

    सेंसिटिव कपड़े

    सिल्क, शिफॉन, नग, गोटे, लेस जैसे सेंसिटिव, आसानी से टूटने वाले या कमजोर फैब्रिक के कपड़े वाशिंग मशीन में जाने पर ये खराब हो सकते हैं। इसलिए उन्हें वाशिंग मशीन में डालने से बचें। इन्हें हाथ से धुलें या फिर ड्राई वॉश करवाएं।

    लेदर के कपड़े

    लेदर जैकेट या बेल्ट को वाशिंग मशीन में कतई न धुलें। ये क्रैक हो कर फट सकते हैं। इन्हें साबुन लगे कपड़े से स्पॉट क्लीन करें और पोंछ कर साफ करें।

    जूते

    ज्यादातर लोग अपने स्पोर्ट्स शूज वाशिंग मशीन में डाल देते हैं। ये जूते कैनवास, नायलॉन, पॉलीएस्टर या कॉटन के बने हुए होते हैं। इन्हें मशीन में डालने से इनकी उम्र कम होती है।

    पेट हेयर लगे कपड़े

    घर में पेट्स हों, तो उनके बाल लगभग हर कपड़े में लगे हुए होते हैं, फिर वो चाहे डेली वियर हो, बेडशीट हो या फिर कोई फेस्टिव वियर कपड़े हों। वाशिंग मशीन में पेट्स के बाल लगे कपड़े जा जाते हैं, तो बाल कपड़ों से और भी चिपक जाते हैं और कितने भी वॉश पर पूरी तरह से नहीं निकल पाते हैं। इसलिए ऐसे कपड़ों को वाशिंग मशीन में डालने से पहले ब्रश से झाड़ कर तभी डालें।

    यह भी पढ़ें-  गर्मी में सेहत का खजाना बनेगा आपका गार्डन! उगाएं टमाटर-पालक जैसी 8 सब्‍ज‍ियां; सब कुछ म‍िलेगा फ्रेश