लाल हों या काली, गर्मियों में लग जाती है चींटियों की लाइन; तो 5 घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छुटकारा
गर्मी का मौसम आता नहीं है कि घर में चींटियाें का आना शुरू हो जाता है। दीवारों या फर्श की छोटी दरारें चीटियों का अड्डा बन जाती हैं। ऐसे में अगर आप इनसे निजात पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है। एक बार इन्हें अपनाकर देखिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ये मौसम जहां कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं अपने साथ लेकर आता है, वहीं घर में भी मच्छरों और बाकी कीड़े-मकोड़ों का आना शुरू हो जाता है। इस दौरान चीटियां भी आने लगती हैं। हालांकि चीटियों का आना तो सामान्य है। लेकिन ये खाने-पीने की चीजों को भी खराब कर देती हैं। जिससे परेशानी बढ़ सकती है।
ये कपड़ों में घुस जाती हैं। ऐसे में इन कपड़ों को पहनने से चीटियां काट लेती हैं। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। कहा जाता है कि घर में साफ-सफाई रहे तो चीटियों का आना कम हो सकता है। खाने की चीजों को ढककर रखना चाहिए। इसके बाद भी घर से चीटियां गायब नहीं हो रही हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। ये आपके बेहद काम आ सकती है। आइए जानते हैं चीटियाें को घर से भगाने के घरेलू नुस्खों के बारे में-
नींबू और पानी का स्प्रे
नींबू की खुशबू और उसका खट्टापन चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। इसके लिए आप स्प्रे बोतल में पानी भर लें। उसमें नींबू का रस मिलाकर चीटियों के आने वाले रास्तों, कोनों और खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे कर दें। यह उपाय प्राकृतिक है और रसोई में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे रोजाना करना होगा। ताकि सारी चींटियां घर से दूर चली जाएं।
सिरका भी कारगर
सफेद सिरका भी चीटियों को भगाने में बेहद असरदार होता है। बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद जहां-जहां चींटियां दिखें या जिन रास्तों से चींटियां आती हैं वहां इसे स्प्रे कर दें। इससे उनकी गंध की लाइन टूट जाती है और वे दोबारा उस रास्ते पर नहीं लौटती हैं।
यह भी पढ़ें: Red Ant Remedies: घर में लाल चीटियों ने मचा रखा है आतंक, तो इन घरेलू उपायों से पाएं उनसे छुटकारा
हींग का पानी
एक गिलास गुनगुने पानी में लगभग आधा चम्मच हींग पाउडर मिला लें। अब जहां चींटियों का आना-जाना ज्यादा होता है वहां इसे स्प्रे कर दें। इसे दिन में एक दो बार दोहराएं। जब तक चींटियां पूरी तरह चली न जाएं।
दालचीनी या लौंग रखें
आपको बता दें कि चींटियों को तेज गंध वाली चीजें नहीं पसंद आती हैं। ऐसे में आप जहां से चींटियां आती हैं, उन रास्तों पर दालचीनी स्टिक या फिर पाउडर और लौंग भी रख सकते हैं। इससे न केवल चीटियां दूर रहेंगी, बल्कि घर में हल्की-सी खुशबू भी बनी रहेगी।
घर को रखें साफ और सूखा
चींटियां अक्सर वहां आती हैं जहां गंदगी होती है। इसलिए घर को साफ और सूखा रखें। झाड़ू-पोछा रोजाना करें। ध्यान रहे कि खाने की चीजें ढककर रखी हुईं हों।
यह भी पढ़ें: फूलों से प्यार है, तो इस गर्मी गार्डन में लगाएं 7 पौधे, खुशबू से भर जाएगा घर का हर एक कोना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।