Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलों से प्यार है, तो इस गर्मी गार्डन में लगाएं 7 पौधे, खुशबू से भर जाएगा घर का हर एक कोना

    गर्मियों के मौसम में भी आपका गार्डन रंग-बिरंगे फूलों से महक सकता है। बस सही फूलों का चयन और थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप भी इस बार गर्मी के मौसम को खूबसूरत फूलों की महक से यादगार बनाना चाहते हैं तो ये लेख जरूर पढ़ि‍ए। इससे आपका घर खुशबू से महक उठेगा। साथ ही गार्डन भी खूबसूरत द‍िखेगा।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में जरूर लगाएं ये पौधे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में तेज धूप और गर्म हवाएं पेड़ पौधों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। हालांक‍ि कई ऐसे भी फूल होते हैं जो गर्मियों के ल‍िए बेस्‍ट माने जाते हैं। जी हां, ये फूल न स‍िर्फ खुशबूदार हाेते हैं बल्कि इनसे आपके घर की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें उगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका घर भी फूलों की खुशबू से महके और देखने में किसी बगीचे से कम न लगे तो ये लेख आपक ल‍िए ही है। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे फूल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िन्‍हें आपको जरूर लगाना चाह‍िए। आप इन्‍हें घर के गार्डन, बालकनी या छत पर लगा सकते हैं। आइए उन फूलों के बारे में जानते हैं-

    गुलमोहर

    गर्मियों के मौसम में अगर कोई पेड़ सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है तो वह गुलमोहर ही है। इसकी लाल-नारंगी रंगत और घनी छांव आपके गार्डन को एक अलग ही आकर्षण देती है। यह एक बड़ा पेड़ होता है, लेकिन अगर आपके पास जगह है तो इसे जरूर लगाएं।

    गुड़हल

    गुड़हल का फूल गर्मियों में बहुत अच्छा खिलता है। ये आपको कई लाल, गुलाबी, सफेद जैसे कई रंगों में म‍िल जाएगा। गुड़हल न केवल देखने में सुंदर होता है बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है। आप इसे गमले या जमीन में आसानी से लगा सकते हैं। आप इस फूल का इस्‍तेमाल पूजा में भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: गर्मी में सेहत का खजाना बनेगा आपका गार्डन! उगाएं टमाटर-पालक जैसी 8 सब्‍ज‍ियां; सब कुछ म‍िलेगा फ्रेश

    गुलाब

    गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। ये गर्मियों में खूब ख‍िलता भी है। इसे ज्‍यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। बस समय-समय पर खाद पानी देना होता है। गुलाब के फूल आपका गार्डन को महका सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह की नई किस्मों के गुलाब भी मिलते हैं जो ज्यादा गर्मी सहन कर सकते हैं।

    लैवेंडर

    लैवेंडर एक ऐसा फूल है जिसकी महक के लोग दीवाने होते हैं। कई लोग अपना स्ट्रेस कम करने के लिए लैवेंडर सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं। इन फूलों को बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए लगाया जा सकता है।

    सूरजमुखी

    सूरजमुखी तेज धूप में खिलने वाला एक चमकीला फूल है। इसके पीले बड़े फूल बालकनी में चमक लाते हैं और गर्मियों की धूप में भी ताजगी को बनाए रखते हैं। इससे आपका घर भी देखने में सबसे ज्‍यादा खूबसूरत लगता है।

    डहेलिया

    डहेलिया गर्मी में बड़े और रंगीन फूल देने वाला पौधा है। ये लंबे समय तक खिलता है। इसे अच्छी धूप और समय-समय पर पानी की जरूरत होती है। इसके अलावा ये खुशबू भी अच्‍छा देता है।

    बोगनविलिया

    अगर आप कम देखभाल वाले और बेहद रंगीन फूल चाहते हैं तो बोगनविलिया बिल्कुल सही रहेगा। यह बेल की तरह फैलता है और दीवारों, गेट्स या बालकनी के आसपास लगाया जा सकता है। गर्मी में इसके गुलाबी, बैंगनी और सफेद फूल गार्डन को स्वर्ग बना देते हैं।

    यह भी पढ़ें: मिट्टी का घड़ा घर लाते समय लोग अक्सर करते हैं 3 गलतियां, तभी तो नहीं मिलता है फ्रिज जैसा ठंडा पानी