Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आपकी बालकनी में भी कबूतरों ने मचा रखा है आतंक, तो इन तरीकों से भगाएं इन्हें दूर

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:25 AM (IST)

    कबूतर आपकी बालकनी में भी अक्सर डेरा डालते रहते हैं। अगर हां और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स (Ways to Keep Pigeons Away from Balcony) आपके काफी काम आ सकते हैं। कबूतरों के पंख और बीट से बालकनी पूरी गंदी हो जाती है जिसे साफ करना मुश्किल होता है। आइए जानें कबूतरों को दूर भगाने के कुछ तरीके।

    Hero Image
    कबूतरों ने डाल लिया है आपकी बालकनी में डेरा? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How to Get Rid of Pigeons: बालकनी में कबूतरों के आतंक से कई लोग परेशान रहते हैं। घर की बालकनी में या गमलों में ये आकर बैठ जाते हैं और फिर गंदगी फैलाते हैं। कई बार ये वहां घोंसला भी बना लेते है। ऐसे में इनका घोंसला तोड़ना सही नहीं लगता है। लेकिन इनके पंख और बीट से सांस से जुड़ी बीमारियां बो सकती हैं। इसलिए कबूतरों को अपनी बालकनी से दूर रखने में ही भलाई है। अगर आप भी इनसे परेशान हैं, तो हम यहां कुछ आसान टिप्स (Ways to Keep Pigeons Away from Balcony) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कबूतरों को अपनी बालकनी से दूर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड स्पाइक्स लगाएं

    बर्ड स्पाइक्स कबूतरों को दूर रखने का सबसे असरदार तरीका है। ये स्पाइक्स कबूतरों को बालकनी की रेलिंग या छज्जे पर बैठने से रोकते हैं। बर्ड स्पाइक्स प्लास्टिक या मेटल के बने होते हैं और इनमें नुकीली कीलें लगी होती हैं, जो कबूतरों को वहां बैठने में चुभते हैं। इन्हें आसानी से ऑनलाइन या हार्डवेयर स्टोर से खरीदा जा सकता है और रेलिंग या खिड़की के ऊपर चिपकाया जा सकता है। हालांकि, अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उनसे इसे दूर रखें।

    यह भी पढ़ें: चिट्ठी नहीं, अब बीमारियां लाते हैं कबूतर, इनकी बीट से सेहत को पहुंचते हैं गंभीर नुकसान

    विंड चाइम लगाएं

    कबूतर शोर और हलचल से डरते हैं। बालकनी में विंड चाइम लगाने से हवा चलने पर आवाज होती है, जिससे कबूतर वहां आने से कतराते हैं। मेटल या कांच के विंड चाइम्स लगा सकते हैं, क्योंकि इनकी आवाज तेज होती है।

    बालकनी की रेलिंग पर जाली लगाएं

    अगर कबूतर बार-बार बालकनी में घुसकर गंदगी फैला रहे हैं और आप बर्ड स्पाइक नहीं लगा सकते हैं, तो आप रेलिंग के चारों ओर प्लास्टिक या मेटल की जाली लगा सकते हैं। इससे कबूतर अंदर नहीं आ पाएंगे, लेकिन हवा और रोशनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जाली लगाने से पहले उसकी मजबूती और सही साइज का ध्यान रखें।

    कबूतरों के लिए खाना न रखें

    कई लोग अनजाने में बालकनी में दाना या खाने के टुकड़े छोड़ देते हैं, जो कबूतरों को आकर्षित करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कबूतर आपकी बालकनी में न आएं, तो वहां कभी भी खाना न छोड़ें। वरना खाने की तलाश में कबूतर बार-बार आपकी बालकनी में आते रहेंगे।

    घोंसला बनाने की जगह न दें

    कबूतर अक्सर बालकनी में घोंसला बनाने की कोशिश करते हैं। इससे बचने के लिए बालकनी के कोनों और छिपे हुए स्थानों को बंद कर दें। अगर आपको कोई घोंसला दिखे, तो उसे तुरंत हटा दें और उस जगह को साफ करके पेस्टिसाइड स्प्रे करें, ताकि कबूतर दोबारा न आएं।

    बालकनी की सफाई रखें

    कबूतर गंदगी वाली जगहों को ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए अगर आपकी बालकनी साफ-सुथरी और सूखी रहेगी, तो कबूतर वहां कम डेरा डालेंगे। नियमित रूप से बालकनी की सफाई करें और किसी भी तरह का कचरा या पानी जमा न होने दें।

    यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य ही नहीं आपकी जेब को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे कबूतर के पंख और बीट, क्या कहती है विशेष रिपोर्ट