Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू की धार तेज करने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके, मक्खन की तरह कटेंगे फल और सब्जियां

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:55 PM (IST)

    किचन में काम करते वक्त अगर चाकू की धार तेज न हो तो फल और सब्जियां काटना एक मुश्किल काम बन जाता है। ऐसे में न सिर्फ समय की बर्बादी होती है बल्कि कटिंग के समय फिसलन का खतरा बढ़ने से हाथ कटने का जोखिम भी बढ़ जाता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं पुराने चाकू की धार को तेज करने के 5 आसान तरीके।

    Hero Image
    चाकू की धार को तेज करने में मदद करेंगे 5 सिंपल तरीके (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी किचन के काम को और भी स्मूद और फास्ट बनाना चाहते हैं, तो चाकू की धार को तेज करने से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। यह न सिर्फ आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि ऐसा करने से समय की भी काफी बचत हो सकती है। जी हां, चाकू की धार अगर सही न हो, तो फल-सब्जियां काटते वक्त यह न सिर्फ बार-बार हाथ से फिसलता रहता है, बल्कि टमाटर जैसी सॉफ्ट या थोड़ी सख्त चीजों को काटना भी काफी चैलेंजिंग हो जाता है। ऐसे में, यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सिंपल किचन टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप पुराने चाकू को भी नए जैसा शार्प बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्थर का इस्तेमाल

    चाकू की धार को तेज करने के लिए पत्थर का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। इसके लिए आपको सीधी सतह वाला कोई भी पत्थर ले लेना है और फिर इसपर चाकू के धार वाले हिस्से को पत्थर पर रगड़ना शुरू कर देना है। ध्यान रहे, इस दौरान चाकू फ्लैट पोजीशन में होना चाहिए। कम से कम 5 मिनट तक इसे दोनों सिरों से रब करने पर आप पाएंगे कि चाकू की धार नए जैसी शार्प और फाइन हो गई है।

    अखबार का यूज

    अखबार के 3-4 पन्ने लेकर इन्हें मोड़ लें और एक मोटा ब्लॉक तैयार कर लें। इसके बाद आपको चाकू को फ्लैट पोजीशन में रखते हुए इसपर रगड़ना होगा। करीबन 5 मिनट तक ऐसा करने पर आप पाएंगे कि चाकू की धार पहले से काफी ज्यादा तेज हो गई है और सख्त चीजों को काटने में भी ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ रहा है। यह तरीका उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें चाकू में धार लगाने के हिसाब का कोई पत्थर नहीं मिल पा रहा है।

    यह भी पढ़ें- बच्चे के लिए खरीदने जा रहे हैं लंच बॉक्स, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    यूज करें एल्युमिनियम फॉयल

    एल्युमिनियम फॉयल को मोड़कर अगर आप चाकू के साइज के मुताबिक इसकी थोड़ी मोटी परत बना लेंगे, तो इससे भी चाकू की धार आसानी से तेज हो सकती है। इसके लिए आपको सिल्वर फॉयल पर आगे-पीछे से चाकू को बारी-बारी रगड़ना है और फिर इसे डिशवॉशर की मदद से धोकर इस्तेमाल में ले लेना है।

    सिरेमिक बर्तन का यूज

    आपने देखा होगा कि सिरेमिक बर्तन जैसे कि कप या प्लेट के पीछे वाली सतह काफी खुरदुरी होती है। ऐसे में, बता दें कि चाकू की धार तेज करने के लिए यह एकदम बेस्ट होती है। आपको चाकू की पोजीशन को फ्लैट रखते हुए ही आगे-पीछे से इसे 5 मिनट तक सिरेमिक बर्तन के नीचे वाले रफ हिस्सा पर रगड़ लेना है और बस चाकू की धार आसानी से तेज हो जाएगी।

    इलेक्ट्रिक नाइफ शार्पनर

    ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप इलेक्ट्रिक नाइफ शार्पनर की मदद से भी चाकू की धार को आसानी से तेज कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आपको इसमें चाकू को अपने हाथों से रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि शार्पनर में बने स्लॉट में धीरे-धीरे चाकू को डालना होगा और धार खुद-ब-खुद तेज हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी लंबे समय तक बिना धोएं करते हैं बोतल का इस्तेमाल, तो जानें कैसे नुकसान पहुंचाती है ये आदत

    comedy show banner
    comedy show banner