Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेनिस में हुई Jeff Bezos की दूसरी शादी: 3 रॉयल लोकेशन, कुल 450 करोड़ का खर्च! जानें पूरी ड‍िटेल्‍स

    अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से वेनिस में शादी कर ली है। दोनों एक दूसरे के हो गए हैं। यह शादी तीन दिनों तक चली जिसमें हॉलीवुड और बिजनेस जगत की हस्तियों ने शि‍रकत की। भारत से नताशा पूनावाला को आमंत्रित किया गया था। वेनिस के तीन खूबसूरत स्थानों को शादी के लिए सजाया गया था।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:54 AM (IST)
    Hero Image
    Jeff Bezos की शादी का कुल खर्च।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार Amazon के फाउंडर Jeff Bezos ने अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज से शुक्रवार यानी क‍ि 27 जून को इटली के वेन‍िस में शादी कर ली। ये शादी सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि इसकी रस्में और जश्न तीन दिन तक चले थे। इसे दुनिया की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है। इस रॉयल वेड‍िंग में हॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक के कई हस्तियों ने श‍िरकत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंड‍िया की बात करें तो स‍िर्फ एक महिला को ही शादी में Invite क‍िया गया था। वो नताशा पूनावाला हैं। ये एक सक्‍सेसफुल ब‍िजनेसवुमेन हाेने के साथ-साथ फैशन आइकन भी हैं। आपको बता दें क‍ि इस शाही शादी में लगभग 250 खास मेहमानों को ही बुलाया गया था। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप, एक्ट्रेस Kim Kardashian, अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम, बिजनेस टायकून बिल गेट्स और टेलीविजन स्टार ओप्रा विन्फ्रे जैसे बड़े नाम शामिल थे।

    खूबसूरत द‍िखा वेड‍िंग लोकेशन

    बताया जा रहा है क‍ि शादी के लिए Venice की तीन सबसे खूबसूरत जगहों को चुना गया था। एक पुराना Church, एक खूबसूरत आइलैंड और एक Historical जगह थी जहां पहले जहाज बनाए जाते थे। वेन्‍यू को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। वहीं मेहमानों के आने-जाने के लिए वॉटर टैक्सी और 97 प्राइवेट प्लेन का इंतजाम किया गया था।

    हर दिन के खाने पर खर्च हुए 3 करोड़

    इस शादी के खर्चे की बात करें तो 450 करोड़ से ज्यादा खर्चे हुए थे। सिर्फ तीन जगहों को डेकोरेट करने और उनकी बुक‍िंग करने पर ही 40 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए थे। वहीं गेस्‍ट्स को ठहराने के लिए शहर के सबसे महंगे होटल बुक किए गए थे, जिनका किराया एक रात का 2 लाख रुपये तक का था। वहीं खाने की जिम्मेदारी मशहूर शेफ को दी गई थी और हर दिन के खाने पर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुआ था।

    Image Credit- Instagram

    सेफ्टी का भी रखा गया ख्‍याल

    इस दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था का भी ध्‍यान रखा गया। वेन्‍यू पर पुलिस की टीम, गार्ड डॉग्‍स के साथ-साथ प्राइवेट गार्ड्स को भी तैनात क‍िया गया था। इसके लिए करीब 17 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए गए थे। वहीं, इस बात की भी चर्चा हो रही है क‍ि जेफ बेजोस ने वेनिस की सरकार और कुछ संस्थानों को 30 करोड़ रुपये दान में भी दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने की शादी, बिल गेट्स-किम कार्दशियन समेत कई मशहूर हस्तियां रही मौजूद

    कई बड़े सिंगर्स ने क‍िया परफॉर्म

    आपको बता दें क‍ि इस शादी की पार्टी में लेडी गागा और एल्टन जॉन जैसे कई बड़े सिंगर्स ने परफॉर्म किया, जिनकी फीस पर 42 करोड़ रुपये खर्च हुए। वहीं फूलों की सजावट, कपड़े, मेकअप और वेडिंग प्लानर्स पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं जेफ की पत्नी सांचेज ने शादी के ल‍िए 27 ड्रेस तैयार करवाईं थीं। इस पर भी करोड़ो रुपए खर्च क‍िए गए थे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा क‍ि ये शादी सिर्फ बेजोस और सांचेज के लिए खास नहीं थी, बल्कि वेनिस के होटल, ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म से जुड़े लोगों के लिए भी एक बड़ी कमाई का मौका बनी।

    2018 से दोनों एक दूसरे को कर रहे थे डेट

    जेफ बेजाेस की पत्‍नी लॉरेन सांचेज की बात करें तो वो लेखिका, हेलीकॉप्टर पायलट होने के साथ-साथ पेशे से पत्रकार रह चुकीं हैं। दोनों एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे थे। 14 जुलाई 2019 को बेजोस ने अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक द‍िया था। इसी के बाद बेजोस और सांचेज के र‍िश्‍ते के बारे लोगों को मालूम चला। बेजोस ने सांचेज को एक खूबसूरत सी डायमंड र‍िंग पहनाकर बड़े ही रोमांट‍िक अंदाज में प्रपोज क‍िया था।

    यह भी पढ़ें: अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की शादी का कार्ड आया सामने, लोग उड़ा रहे मजाक