Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा नाम... अंतरिक्ष की भी भर चुकीं है उड़ान, कौन हैं लॉरेन सांचेज, जो बनेंगी अमेजन के मालिक की दुल्हन

    अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज 27 जून को इटली के वेनिस में शादी कर रहे हैं। यह भव्य समारोह तीन दिनों तक चलेगा। लॉरेन सांचेज एक पत्रकार, टीवी होस्ट, हेलीकॉप्टर पायलट और 'ब्लैक ऑप्स एविएशन' की संस्थापक हैं। उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया है और एक लेखिका व परोपकारी भी हैं। 

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image

    जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज शादी के बंधन में बंधेंगे। 

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jeff Bezos And Lauren Sanchez Marriage: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज इन दिनों इटली के वेनिस में अपनी शाही शादी की तैयारियों में जुटे हैं। इस ग्रैंड शादी को लेकर चारों ओर चर्चा की जा रही है। जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी 27 जून को इटली के खूबसूरत द्वीप सैन जियोर्जियो मैगीगोर पर होगी। ये भव्य शादी समारोह तीन दिनों तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शाही शादी में कुल 200 से 500 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। इससे पहले शादी के निमंत्रण पत्र की झलक सामने आई थी। इस निमंत्रण पत्र ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि जेफ बेजोस की होने वाली दुल्हनियां कौन हैं? आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    कौन हैं लॉरेन सांचेज?

    जानकारी के अनुसार, लॉरेन सांचेज का जन्म 19 दिसंबर, 1969 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में हुआ था। उन्होंने डेल नॉर्टे हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया से पत्रकारिता की पढ़ाई की।

    पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू होने के बाद उन्होंने लॉस एंजिलिस में KCOP-TV में डेस्क असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया। यहां पर उन्होंने रिपोर्टर और एंकर के तौर पर कई पदों पर काम किया।

    1990 में की करियर की शुरुआत

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेन का करियर 1990 में शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट रिपोर्टर के रूप में फॉक्स न्यूज में शामिल हुईं। बाद में फॉक्स स्पोर्ट्स नेट, UPN न्यूज 13 और गुड डे LA में चली गईं।

    इसके अलावा लॉरेन ने डांसिंग प्रतियोगिता सीरिज 'सो यू थिंक यू कैन डांस' की भी मेजबानी की है। साल 2010 में वह यूएस वीकली के हॉट बॉडीज़ संस्करण और पीपल पत्रिका के 50 सबसे खूबसूरत अंक में दिखाई दीं।

    ब्लैक ऑप्स एविएशन की स्थापना की

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2016 में लॉरेन एक लाइसेंस प्राप्त हेलीकॉप्टर पायलट बन गईं और ब्लैक ऑप्स एविएशन की स्थापना की। ये पहली महिला-स्वामित्व वाली हवाई फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी है।

    वहीं, साल 2025 में वह पूरी तरीके से महिला उड़ान में अंतरिक्ष तक पहुंचने वाली पहली महिला पत्रकार बनीं। इसके अलावा वह एक लेखिका और परोपकारी भी हैं। साल 2024 में उन्होंने बच्चों की एक किताब द फ्लाई हू फ्लेव टू स्पेस जारी की। ये किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर सूची में शामिल रही।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं नताशा पूनावाला, एकमात्र भारतीय अरबपति जिन्हें मिला अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की शादी का निमंत्रण