अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की शादी का कार्ड आया सामने, लोग उड़ा रहे मजाक
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज इन दिनों इटली के वेनिस में अपनी शाही शादी की तैयारियों में जुटे हैं। जहां एक तरफ इस बहुचर्चित शादी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इनकी शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में जमकर मजाक बन रहा है।

अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की शादी का कार्ड आया सामने (फोटो- एक्स)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज इन दिनों इटली के वेनिस में अपनी शाही शादी की तैयारियों में जुटे हैं। जहां एक तरफ इस बहुचर्चित शादी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इनकी शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में जमकर मजाक बन रहा है।
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी 27 जून को इटली में होगी
जेफ बेजोस और लारेन सांचेज की शादी 27 जून को इटली के खूबसूरत द्वीप सैन जियोर्जियो मैगीगोर पर होगी। हालांकि, कार्ड की आलोचना हो रही है, लेकिन शादी को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। शादी के निमंत्रण पत्र की झलक सामने आते ही इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लोगों ने इसे आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
कार्ड का डिजाइन गुलाबी और नीले रंगों में बना एक कोलाज है, जिसमें तितलियां, पक्षी, पंख और शूटिंग स्टार्स जैसी आकृतियां सफेद बैकग्राउंड पर बनी हैं। यूजरों ने इसे बहुत ही बेकार और अमीर होते हुए भी जरा सी क्लास नहीं तथा पैसे से उच्च श्रेणी नहीं खरीदी जा सकती जैसे कमेंट्स के साथ ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर्स देने लगे अपनी अपनी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, क्या ये निमंत्रण पत्र माइक्रोसाफ्ट पेंट में बनाया गया है? वहीं दूसरे ने कहा, इतना पैसा होते हुए भी ये इनविटेशन कार्ड एक 11 साल के बच्चे जैसा लगता है। कार्ड में लिखा गया है कि मेहमानों से कोई उपहार नहीं चाहिए. इसके बजाय कपल ने लिखा, हम आपसे एक अनुरोध करते हैं कि, कृपया कोई उपहार न लाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।