Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत पर बंदरों के आने से हैं आप भी परेशान, आजमाएं ये 3 तरीके- देखते ही भाग जाएंगे दूर

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 03:45 PM (IST)

    बंदरों को भगाने के लिए आप विभिन्न तरह के उपकरण रख सकते हैं। बंदरों को केवल गुलेल दिखा ही देते हैं तो बंदर तुरंत भाग जाता है। कई बार बंदर आपके पानी के टैंक के ऊपर जाकर बैठ जाता है। कई बार वह आपके पानी के टैंक का ढक्कन या फिर पाइप तोड़ देता है। ऐसे मौके पर बंदरों को भगाने के लिए गुलेल काफी काम आती है।

    Hero Image
    बंदरों को भगाने के लिए छत पर लाठी-डंडे जरूर रखें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान हाे ही जाता है। दरअसल छत पर आए बंदर न सिर्फ पानी के टैंक में गंदगी कर देते हैं। बल्कि छत पर सूखने के लिए रखे गए आचार, कपड़ों और अन्य जरूरत वाली चीजों को उलट पुलट कर देते हैं। जिससे काफी नुकसान हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बंदरों के आतंक से बचने के लिए आपको उचित कदम उठाने की जरूरत होती है। अगर आप समय रहते ये कदम न उठाएं तो बंदर काफी उत्पात मचा देते हैं। अगर आप भी बंदरों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे छत पर बंदरों को भगा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : इस पौधे की पत्तियों का भूलकर भी न करें सेवन- चाहकर भी कुछ याद नहीं कर पाएंगे- Memory हो जाएगी खत्म

    1- घर में जरूर रखें गुलेल

    बंदरों को भगाने का सबसे उपयुक्त हथियार है गुलेल। जब आप बंदरों को केवल गुलेल दिखा ही देते हैं तो बंदर तुरंत भाग जाता है। कई बार बंदर आपके पानी के टैंक के ऊपर जाकर बैठ जाता है। कई बार वह आपके पानी के टैंक का ढक्कन या फिर पाइप तोड़ देता है। ऐसे मौके पर बंदरों को भगाने के लिए गुलेल काफी काम आती है। बाजार से आप गुलेल खरीद सकते हैं। गुलेल को अंग्रेजी में Slingshot भी कहते हैं। इसको आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। 

    2- मिर्च पाउडर और पानी का घोल

    मिर्च पाउडर और पानी को मिलाकर एक घोल बनाएं। इस घोल को छत पर बंदरों के आने वाले स्थानों पर छिड़कें। मिर्च पाउडर की तेज गंध से बंदर दूर भाग जाएंगे। इसके साथ ही आप इस घोल को बंदरों के ऊपर फेंक भी सकते हैं। इस घोल से बंदरों को काफी गंध आती है। अगर आप एक बार बंंदरों के ऊपर ये उढ़ेल देंगे तो बंदर दोबारा फिर छत पर नहीं आएंगे। 

    3- बंदरों को डराने वाले उपकरण

    बंदरों को डराने वाले उपकरण, जैसे कि बंदरों को डराने वाले झंडे, बंदरों को डराने वाले गुब्बारे, आदि का उपयोग करके आप बंदरों को छत से दूर रख सकते हैं। ये उपकरण बंदरों को डराते हैं और वे दूर भाग जाते हैं। वहीं बंदरों को डराने के लिए कुछ लोग छत पर ड्रम भी रखते हैं। ड्रम बजाने से भी बंदर भाग जाते हैं। वहीं छोटे ड्रम भी ला सकते हैं। जिन्हें नीचे बजाने से बंदर ऊपर बैठे हुए दूर भाग जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें : आप भी Wallet में रखते हैं एटीएम या Credit Card, स्कैमर पलक झपकते ही कर सकते हैं कंगाल- जानिए कैसे