आप भी Wallet में रखते हैं एटीएम या Credit Card, स्कैमर पलक झपकते ही कर सकते हैं कंगाल- जानिए कैसे
आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को गौर से देखेंगे तो उसपर वाईफाई का सिंबल बना होता है। यानि की आपका कार्ड स्कैन हो सकता है। स्कैमर गुपचप तरीके से आकर आपका कार्ड स्कैन कर लेते हैं। वहीं इसके बाद आपको सीधे कुछ देर बाद पैसे निकलने का ही मैसेज आता है। इसलिए इनसे बचाव करना बहुत जरूरी है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एटीएम या क्रेडिट कार्ड को वॉलेट में रखना एक आम बात है, लेकिन इससे आपको लाखों की चपत लग सकती है।
वक्त के साथ तकनीक इतनी हावी हो गई है कि बिना वॉलेट से कार्ड निकाले आपको लाखों रुपये की चपत लग सकती है। जी हां, पिछले कुछ दिनों में ऐसे काफी मामले सामने आए हैं कि जींस की बैक पॉकेट में वॉलेट में रखे एटीएम या क्रेडिट कार्ड से भी स्कैमर ने पैसा निकाल लिया है।
यह भी पढ़ें : कमरे में मकड़ियों के आने से हो गए हैं परेशान, भगाने के लिए आजमाएं ये 3 आसान तरीके
स्किमिंग से आपको कर देंगे कंगाल
स्किमिंग एक तरीका है जिसमें धोखेबाज आपके एटीएम या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी करते हैं। वे आपके कार्ड को एक विशेष डिवाइस से स्कैन करते हैं जो आपके कार्ड की जानकारी को चोरी करता है। अगर आपका कार्ड वाइफाई चिप से लैस है तो आप इनका शिकार आसानी से हो सकते हैं।
बता दें कि स्किमिंग से आपका कार्ड जेब में रहते हुए या वॉलेट में रहते हुए भी स्कैन हो सकता है। खासकर मॉल में जाते हुए आपको काफी एहतियात बरतने की जरूरत होती है। मॉल में ऐसे स्कैमर बहुत एक्टिव रहते हैं। इसलिए हमेशा अपने कार्ड को सेफली ऊपर वाली शर्ट की पॉकेट में रखना चाहिए।
कार्ड क्लोनिंग भी ट्रेंड में
कार्ड क्लोनिंग एक तरीका है जिसमें धोखेबाज आपके एटीएम या क्रेडिट कार्ड की जानकारी का उपयोग करके एक नकली कार्ड बनाते हैं। वे आपके कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं या नकदी निकाल सकते हैं।
फिशिंग के बारे में भी जानिए
फिशिंग एक तरीका है जिसमें धोखेबाज आपको एक नकली ईमेल या मैसेज भेजते हैं जो आपको अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने के लिए कहता है। यदि आप इस जानकारी को देते हैं, तो धोखेबाज आपके कार्ड का दुरुपयोग कर सकते हैं।
धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ सुझाव
1. अपने कार्ड को सुरक्षित रखें: अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखें और इसे कभी भी अनजान लोगों के साथ न छोड़ें।
2.जानकारी को सुरक्षित रखें: अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखें और इसे कभी भी अनजान लोगों के साथ न साझा करें।
3. लेनदेन की निगरानी करें: एटीएम या क्रेडिट कार्ड के लेनदेन की निगरानी करें और यदि आपको कोई अजीब लेनदेन दिखाई देता है, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।
4. कार्ड को समय-समय पर बदलें: अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड को समय-समय पर बदलें ताकि धोखेबाजों को आपके कार्ड की जानकारी का उपयोग करने से रोका जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।