ढाबे पर रोकें कार तो भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, घर पहुंचने से पहले ही बिगड़ जाएगी तबियत
जब भी आप ढाबे पर कुद तला भुना खा लेते हैं तो आपकी सेहत पर यह काफी प्रभाव डालता है। बता दें कि सेहत से जुड़े मामले में आपको कभी समझोता नहीं करना चाहिए। जरूरी नहीं ढाबे पर जो भी आप खाना खा रहे हैं वो काफी हेल्दी हो कई बार यह खाना आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सफर करने के दौरान लगभग सभी लोग ढाबे पर खाना खाते हैं। अब घर से टिफिन पैक करके रास्ते में खाने का चलन लगभग खत्म हो ही गया है। हालांकि कुछ लोग अभी तक घर से टिफिन पैक करके रास्ते में खाना खाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है।
लेकिन ढाबे पर गाड़ी रोककर खाना खाने वालों की संख्या बहुत है। जरूरी नहीं ढाबे पर जो भी आप खाना खा रहे हैं वो काफी हेल्दी हो, कई बार यह खाना आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचाता है। इसलिए यह ध्यान रहे कि खाना खाने से पहले कुछ चीजों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने ब्रेकफास्ट में जरूर शामिल करें ये 9 हेल्दी फ्रूट्स
1- दाल मखनी
जी हां दाल मखनी ढाबों पर लोग बहुत ज्यादा खाते हैं, लेकिन आपकी प्लेट में आने वाली दाल मखनी कई बार पूरी तरह से शुद्ध नहीं होती। असल में जो दाल में मक्खन मिलाया जाता है वह पूरी तरह से शुद्ध नहीं होता। और न ही यह कोई ब्रांडेड मक्खन होता है। ऐसे में दाल मखनी खाने से पहले कई बार सोच लें कि आप की प्लेट में जो दाल आ रही है वो आपको और आपके बच्चों को बीमार कर सकती है।
2- मिक्स वेज
मिक्स वेज जो आप खाते हैं वो आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मिक्स वेज में कई सब्जियां खराब मिलाई जाती हैं। ढाबों पर अक्सर सब्जियां कई दिन से रखी होती हैं, ऐसे में आपको जो सब्जियां परोसी जाती हैं वो पूरी तरह से खराब हो जाती हैं। इसे खाकर आपको फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती है।
3- पनीर की सब्जी
अगर आप खबरें पढ़ते हैं तो आए दिन आपको पता चलता होगा कि फूड सेफ्टी टीम ढाबों और होटलों में मिलावटी पनीर और मावा पकड़ती है। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि जो भी पनीर आप ऑर्डर कर रहे हैं यह कई बार मिलावटी हो सकता है।
ढाबों पर कई लोग मिलावटी पनीर सप्लाई करते हैं। यह खाना खाते ही आप बीमार हो सकते हैं। आपकी सेहत पर असर पड़ने लगता है। उल्टी, दस्त और फूड प्वाइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां आपको हो सकती हैं। इसलिए ढाबों पर हमेशा ऐसा खाना ऑर्डर करें जो पैक फूड की शक्ल में हो। हम तो यहीं कहेंगे कि आप घर से अपना खाना पैक करके जाएं और रास्ते में वो खाएं तो वो आपकी सेहत के लिए कई गुना दर्जे बेहतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।