कमरे में मकड़ियों के आने से हो गए हैं परेशान, भगाने के लिए आजमाएं ये 3 आसान तरीके
मकड़ियों के जाले आपके कमरे की शोभा को खत्म कर देते हैं। इससे कमरे में एक नकारात्मकता भी आने लगती है। घर में मकड़ियों का जाला किसी को भी अच्छा नहीं लगता। अगर इन्हें साफ नहीं किया जाए तो इनमें कीड़े फंस जाते हैं जो और बुरे लगते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको पर्मानेंट समाधान ढूंढने की जरूरत है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घर में मकड़ियों के जाले से आप भी परेशान हो गए हैं। कमरों में मकड़ियों का आना और जाला बनाना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन कई बार मकड़ियां इतना जाला बुन देती हैं कि कमरे में नेगेटिव वाइब्स आने लगती हैं।
वहीं अगर इन्हें साफ नहीं किया जाए तो इनमें कीड़े फंस जाते हैं जो और बुरे लगते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको पर्मानेंट समाधान ढूंढने की जरूरत है। मकड़ियों को कमरे से भगाने के लिए यहां तीन तरीके हैं जो आप आजमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ढाबे पर रोकें कार तो भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, घर पहुंचने से पहले ही होने लगेगा असर
1. नींबू और पानी का घोल
नींबू के रस और पानी को मिलाकर एक घोल बनाएं। इस घोल को मकड़ियों के आने वाले स्थानों पर छिड़कें। मकड़ियों को नींबू की गंध पसंद नहीं होती है, इसलिए वे इस स्थान से दूर चली जाएंगी। घर के हर कोने में आप इस घोल को छिड़क सकते हैं। इससे आपके कमरे में मकड़ियों का आना पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
2. लहसुन और पानी का घोल
आप लहसुन को पीसकर पानी में मिलाएं और इस घोल को मकड़ियों के बैठने वाली जगह पर किसी स्प्रे से छिड़क दें। मकड़ियों को लहसुन की गंध पसंद नहीं आती है। इसलिए वे इस स्थान से भाग जाती हैं। हालांकि लहसुन का घोल बहुत ज्यादा कारगर उपाय है। लहसुन की गंध काफी दिनों तक रहती है। जिससे मकड़ियां फिर घर में आने से परहेज करने लगती हैं। लहसुन अगर आप पूरा भी दीवार के कोने पर रख दें तो इसकी गंध से मकड़ियां अंदर नहीं आएंगी। लेकिन अगर आप इसका घोल छिड़कती हैं तो इसकी गंध तेज होती है।
3. पुदीने की पत्तियां
पुदीने की पत्तियों को मकड़ियों के आने वाले स्थानों पर रखें। मकड़ियों को पुदीने की गंध भी परेशान करती है। इस वजह से वह उस जगह तक लंबे समय तक नहीं बैठ पातीं। लेकिन ध्यान रहे कि आप यह सारे उपाय लगभग दीवार के हर कोने पर ही करें। जिससे मकड़ियां घर से बाहर भाग जाएं।
मकड़ियों को कमरे से भगाने के लिए इन सुझावों का भी पालन कर सकते हैं:
- कमरे को साफ और व्यवस्थित रखें।
- कमरे में धूप और हवा का प्रवाह सुनिश्चित करें।
- कमरे की दीवारों को आए दिन साफ करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।