इस पौधे की पत्तियों का भूलकर भी न करें सेवन- चाहकर भी कुछ याद नहीं कर पाएंगे- Memory हो जाएगी खत्म
अगर आप भी भांग की पत्तियों का सेवन करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। ऐसा करने से आपकी सेहत पर काफी प्रभाव पड़ता है। बहुत ज्यादा सेवन आपकी मेमोरी को लॉस्ट कर देता है। भांग का सेवन करने से व्यक्ति की उत्तेजना बढ़ जाती है। वहीं कुछ लोग गांजे में भी भांग और तंबाकू मिलाने है इससे कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मारिजुआना प्लांट की पत्तियों का सेवन आपकी याददाश्त को खत्म कर सकता है। बता दें कि मारिजुआना को हिन्दी में भांंग का पौधा भी कहते हैं। यह भांग के पौधे से तैयार किया जाने वाला एक मादक पदार्थ है। भांग का सेवन करने से व्यक्ति की उत्तेजना बढ़ जाती है। वहीं कुछ लोग गांजे में भी भांग और तंबाकू मिलाने है इससे कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है।
स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कोलोराडो के ऑरोरा में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के अंसचुट्ज़ स्कूल ऑफ मेडिसिन में रेडियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख अध्ययन लेखक जोशुआ गोविन ने कहा है कि मारिजुआना दिमाग की मैमोरी को किल करने की क्षमता रखता है।
गोविन ने आगे अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक उदाहरण सड़क पर गाड़ी चलाते समय आपके ब्लाइंड स्पॉट की जांच करना है। लेकिन जब आप अपने सामने पीछे मुड़कर देखते हैं, तो आपको यह याद रखना होगा कि आपने ब्लाइंड स्पॉट में क्या देखा था।
वहीं दूसरा उदाहरण देते हुए गोविन ने कहा कि जब आप अपने बॉस के साथ बातचीत के बीच में होते हैं, तो आपको यह याद रखना होगा कि उन्होंने क्या कहा है, ताकि आप उसका जवाब दे सकें। लेकिन कई बार उसको भूल जाते हैं। उस जानकारी को बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता हो सकती है और यह अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
लगातार उपयोग पहुंचा सकता है नुकसान
अध्ययन ने ह्यूमन कनेक्टोम प्रोजेक्ट के डेटा का विश्लेषण किया गया जिससे पता चला कि अगर लगातार आप इा पौधे की पत्तियों का सेवन करते हैं तो यह ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
इसे शोधकर्ता कैनबिस और मस्तिष्क समारोह का अध्ययन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे बड़ा डेटा सेट कह रहे हैं, 2012 और 2015 के बीच सात अलग-अलग प्रकार के संज्ञानात्मक परीक्षणों को पूरा करते हुए 1,000 से अधिक पूर्व या वर्तमान कैनबिस उपयोगकर्ताओं का मस्तिष्क स्कैन किया गया। जिसमें पाया गया कि जो इसका बहुत ज्यादा प्रयोग करते थे उनकी दिमाग की मौमोरी को याद करने में काफी समस्या होती है।
कुछ याद करने के लिए दिमाग पर देना होता है बहुत जोर
वहीं रिसर्च में परीक्षणों ने उनकी कामकाजी स्मृति को मापा, उन्होंने अपनी सोच में भावनाओं और पुरस्कारों का उपयोग कैसे किया, और मस्तिष्क ने भाषा पर कैसे प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने परीक्षण किया कि मस्तिष्क मोटर कौशल को कैसे संभालता है, साथ ही सामाजिक सेटिंग में प्रत्येक व्यक्ति का मस्तिष्क दूसरों को कैसे प्रतिक्रिया देता है। जिसमें उनका दिमाग कुछ भी याद करने की स्थिति में नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।