Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गर्मी आते ही घर में बढ़ गया है कनखजूरे का आतंक, तो 4 तरीकों से दिखाएं इन्हें बाहर का रास्ता

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:16 PM (IST)

    गर्मियां आते ही अक्सर घर में कई सारे कीड़े-मकोड़े घुसने लगते हैं। ये काफी खतरनाक होते हैं। कनखजूरा (kankhajura bhagane ke upay) इन्हीं में से एक है जो अक्सर ठंडक पाने के लिए घरों में घुस जाता है। यह आमतौर पर बाथरूम और किचन के सिंक के रास्ते आते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।

    Hero Image
    करखजूरे भगाने के उपाय (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम कई मायनों में काफी खराब होता है। इस मौसम में एक तरफ जहां गर्मी और धूप परेशानी की वजह बनी रहती हैं, तो वहीं अक्सर बढ़ती गर्मी के कारण कई तरह से कीड़े-मकोड़े नाक में दम कर देते हैं। कनखजूरा इन्हीं में से एक है, जो अक्सर गर्मी के दिनों में ठंडक पाने के लिए घरों में घुस जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर ये बाथरूम या किचन में मौजूद सिंक से आते हैं, लेकिन यह काफी खतरनाक होते हैं। यह थोड़ा बहुत जहरीला होता है, लेकिन इसके काटने से कोई गंभीर समस्या नहीं होती। हालांकि, यह इन्फेक्शन और अन्य तरह की समस्याओं का कारण बन सकता है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचने के लिए कुछ उपाय अपनाए जाए, ताकि इनके हानिकारक प्रभावों से बचा जा सके।

    यह भी पढ़ें-  शाम होते ही बढ़ जाता है मच्‍छरों का आतंक, तो घर पर तैयार करें 5 नेचुरल स्प्रे; रातों-रात हो जाएंगे गायब

    सफेद सिरका है कारगर

    अगर आपके बाथरूम या किचन में भी आए दिन कनखजूरा नजर आता है, तो इसे भगाने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिरके के साथ डेटॉल मिलाना होगा और फिर इसे सिंक या नाली के ऊपर डाल दें। साथ ही आप चाहें, तो इससे बाथरूम में पोछा भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से कनखजूरे आपके घर के आसपास भी नजर नहींं आएंगे।

    चूना भी होगा असरदार

    कनखजूरे को भगाने के लिए आप चूने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी में चूना मिलाएं और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर सिंक और बाथरूम की नाली के आसपास छिड़क दें। इस पानी के संपर्क में आते ही कनखजूरे मरने लगेंगे।

    रिफाइंड ऑयल का करें इस्तेमाल

    अगर कनखजूरे ने आपकी रातों की नींद उड़ा दी है, तो आप रिफाइंड ऑयल की मदद से भी इससे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको रिफाइंड ऑयल में थोड़ी-सी रम मिलाकर इसे पानी में मिक्स करना होगा। फिर इस तैयार घोल को बाथरूम के कोनों और सिंक पर डाल दें। इसकी गंध से कनखजूरे घर में नहीं घुस पाएंगे।

    नमक भी होगा मददगार

    अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो कनखजूरे से डरते हैं, तो इसे अपने घर से दूर रखने के लिए आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बाथरूम के ड्रेनेज होल और सिंक पर नमक डालकर छोड़ दें। दरअसल, नमक के संपर्क में आते ही कनखजूरे को जलन होने लगती है, जिससे वह घर के अंदर में नहीं घुसेंगे।

    यह भी पढ़ें-  चूहों के आतंक से तंग आ चुके हैं आप? बिना मारे इन्हें दूर भगाने के लिए अपनाएं 5 सिंपल टिप्स