Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Refined Oil Alternatives: सेहत के लिए हानिकारक होता है रिफाइंड ऑयल, इन हेल्दी ऑप्शन से करें इसे रिप्लेस

    Refined Oil Alternatives सेहतमंद रहने के लिए खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन दिनों लोग कई बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। इसके लिए पीछे हमारी लाइफस्टाइल के साथ-साथ हमारे खानपान की आदतें भी शामिल हैं। कई लोग खाना बनाने के लिए रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसे में आप इन विकल्पों से इसे रिप्लेस कर सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:51 AM (IST)
    Hero Image
    इन हेल्दी ऑप्शन्स से करें रिफाइंड ऑयल को रिप्लेस

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Refined Oil Alternatives: तेल हमारे खानपान का एक महत्वर्पूण हिस्सा है। इसके बिना स्वादिष्ट खाना बनाना मुमकिन नहीं है। हम सभी इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि तेल का ज्यादा सेवन यानी कि ज्यादा ऑयली फूड हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि घर के किचन में इस्तेमाल होने वाले तेल का चयन सही हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर तो सभी के घरों में रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये ओवर प्रोसेस्ड होने के कारण हमारी सेहत के लिए बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है। अगर आप अपने घर के लिए रिफाइंड ऑयल की जगह कुछ हेल्दी ऑप्शन की तलाश में हैं, तो आज ही इन ऑल्टरनेटिव्स को डाइट का हिस्सा बनाएं।

    यह भी पढ़ें- परेशानी की वजह बन गया है बढ़ता वजन, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये फाइबर रिच फूड्स

    रिफांइड ऑयल के कुछ विकल्प

    नारियल का तेल

    नारियल का तेल हमारे शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देता है। दक्षिण भारत में आमतौर पर नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। अब नॉर्थ में भी लोग तेजी से इस सेवन करना शुरू कर रहे हैं। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में नारियल के तेल को शामिल करना बहुत अच्छा ऑप्शन होगा। यह तेल फैटी एसिड तेजी से फैट को बर्न करने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है।

    ऑलिव ऑयल

    खाना पकाने के लिए ऑलिव ऑयल यानी कि जैतून का तेल, एक बेहतर विकल्प है। एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट और कुछ पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड की अच्छी मात्रा होती है, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। दिल की सेहत में सुधार करने के लिए भी इस तेल का सेवन अच्छा है।

    सरसों का तेल

    भारतीय घरों में आमतौर पर सरसों के तेल की जगह कोई नहीं ले सकता है। इसमें हेल्दी फैट होते हैं और ये हमारे मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। वजन कम करने वाले लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं। ये कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद कर सकता है।

    घी

    कई लोगों में यह आम धारणा होती है कि घी हमें मोटा करता है। हालांकि, यह बिल्कुल गलत है। घी का सेवन यदि सीमित मात्रा में किया जाए तो ये वजन कम करने के साथ-साथ कई तरह के स्वास्थ्य लाभ हमें दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को करना चाहते हैं कम, तो अपनाएं ये हेल्दी आदतें

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik