Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूहों के आतंक से तंग आ चुके हैं आप? बिना मारे इन्हें दूर भगाने के लिए अपनाएं 5 सिंपल टिप्स

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 02:26 PM (IST)

    चूहे एक बार घर में घुस जाएं तो इन्हें भगाना किसी जंग से कम नहीं होता। कई लोग इन्हें मारने या दूर भगाने के लिए जहर या चूहेदानी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 5 तरीके (Simple Tips To Get Rid Of Rats) जो घर से चूहों को बिना मारे ही भगा देंगे और आपको कोई तकलीफ भी नहीं उठानी पड़ेगी।

    Hero Image
    Simple Tips To Get Rid Of Rats: इन नुस्खों की मदद से पाएं चूहों के आतंक से छुटकारा (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Simple Tips To Get Rid Of Rats: रात को किचन में अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं? खाने की चीजों में छोटे-छोटे दांतों के निशान नजर आते हैं? अलमारी खोलते ही कुछ भागता हुआ दिखता है? अगर हां, तो समझ लीजिए कि आपके घर में चूहों ने डेरा जमा लिया है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये छोटे लेकिन शरारती जीव न केवल आपके सामान को कुतर-कुतर कर नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर बीमारियां भी फैला सकते हैं। ज्यादातर लोग इन्हें मारने के लिए जाल, जहर या अन्य तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप हिंसा के बजाय एक ऐसा उपाय चाहते हैं जिससे चूहे बिना मरे घर छोड़ दें, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान और असरदार घरेलू उपाय (Chuhe Bhagane Ke Upay)।

    पुदीने की खुशबू से भगाएं चूहे

    चूहों को तेज़ महक वाली चीजें बिल्कुल पसंद नहीं होतीं, और पुदीना उनकी सबसे बड़ी दुश्मन है। पुदीने के तेल की कुछ बूंदें रुई के टुकड़ों पर डालें और उन्हें चूहों के आने-जाने के रास्तों, दरवाजों के पास या अलमारी में रख दें। इसके अलावा, आप पानी में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर सकते हैं और इसे घर के कोनों में छिड़क सकते हैं। यह उपाय न केवल चूहों को दूर रखता है, बल्कि घर को ताजगी भरी खुशबू भी देता है।

    लाल मिर्च का करें इस्तेमाल

    क्या आपने कभी सोचा है कि चूहे लाल मिर्च से क्यों दूर भागते हैं? दरअसल, इसमें मौजूद तत्व उनकी आंखों और नाक में जलन पैदा कर सकते हैं। लाल मिर्च पाउडर को चूहों के ठिकानों और उनके रास्तों पर छिड़क दें। चाहें तो पानी में मिलाकर एक स्प्रे बना सकते हैं और इसे चूहों के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क सकते हैं। लेकिन ध्यान दें, इस उपाय को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।

    यह भी पढ़ें- बाथरूम का वॉश बेसिन बार-बार हो जाता है Block, इन तरीकों को अपनाकर मिलेगा छुटकारा

    कपूर से करें बचाव

    कपूर की तेज गंध न केवल वातावरण को शुद्ध करती है, बल्कि चूहों को भी दूर भगाती है। कुछ कपूर की गोलियां लेकर उन्हें घर के कोनों में रखें या फिर पानी में डालकर स्प्रे करें। आप कपूर जलाकर भी चूहों को दूर भगा सकते हैं, लेकिन यह उपाय करते समय सावधानी बरतें।

    नींबू और संतरे के छिलकों का यूज

    क्या आप जानते हैं कि खट्टे फलों की गंध चूहों को नापसंद होती है? नींबू और संतरे के छिलकों को सुखाकर उनके छोटे-छोटे टुकड़े करें और उन्हें चूहों के ठिकानों पर रखें। इससे न केवल चूहे दूर रहेंगे, बल्कि घर में एक प्राकृतिक महक भी बनी रहेगी।

    अमोनिया से बनाएं सुरक्षा घेरा

    अमोनिया की गंध चूहों को खतरे का एहसास कराती है, जिससे वे भाग जाते हैं। पानी में थोड़ी मात्रा में अमोनिया मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और चूहों के ठिकानों के पास छिड़क दें। अमोनिया की स्मेल इंसानों के लिए भी थोड़ी तीखी हो सकती है, इसलिए इसे इस्तेमाल करते समय खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें।

    यह भी पढ़ें- तकिए का कवर बदलने में लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानें कितने दिनों में इसे कर देना चाहिए चेंज