चूहों को मारना भी नहीं चाहते और भगाना भी है, अपनाएं ये ट्रिक्स- बिना मारे ही मिलेगा छुटकारा
किचन में चूहे गंदगी तो करते हैं ही इसके साथ नुकसान बहुत करते हैं। साथ ही कई बार आपकी गाड़ियों में या बेडरूम में तक चूहे आ जाते हैं। अब ऐसे में कई बार आप कई वजहों से इन्हें मारना भी नहीं चाहते लेकिन इनसे छुटकारा चाहते हैं। इसलिए इस उपाय को करेंगे तो बिना मारे ही छुटकारा मिल जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rat Trap Tricks घर में और फैक्ट्री में चूहों का आ जाना आम बात है। खासकर जहां खाने पीने का सामान आसानी से मयस्सर हो वहां चूहे आ जाते है। फिर दिक्कत यह है कि चूहे आपके घर में अनचाहे मेहमान बनकर तो आते हैं, लेकिन फिर नुकसान बहुत करने लगते हैं।
कभी आपका सोफा काट देते हैं तो कभी आपकी कंप्यूटर का वायर काट देते हैं। अगर गलती से आपकी अलमारी में घुस गए तो काफी लंबा चौड़ा नुकसान करके ही निकलते हैं। ऐसे में इनसे निजात पाना भी बहुत अहम है। आज हम आपको इन्हें भगाने का एक आसान सा तरीका बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दही और शहद को मिलाकर बनाएं Face pack, 15 मिनट लगाने के बाद धोएं चेहरा- फिर देखें ग्लो
1- सबसे पहले करें यह काम
चूहे आपके घर में खाने की तलाश में आते हैं या फिर खाने की खुशबू को सूंघकर वह घर में चले आते हैं। ऐसे में इन्हें घर से भगाना बहुत जरूरी हो जाता है। आप सबसे पहले थोड़ा आटा लें और उस आटे में थोड़ी चीनी और फिर 3 से 4 चम्मच देसी घी मिला लें।
अब आप इस आटे को गूंध लें। जब यह आटा गूंध लें तो इसे एक तरफ रख दें। फिर 2 से 3 फिनाइल की सफेद गोलियों को कूट लें, फिनाइल की गोलियों का जब पाउडर बन जाए तो इस पाउडर में 2 से 3 चम्मच डिर्टरजेंट पाउडर कपड़े धोने वाला मिला लें।
2- अब बनाएं चूहों को भगाने की गोलियां
अब जो आटा आपने गूंधा था उसमें से थोड़ा-थोड़ा आटा लें और उसमें फिनाइल और डिर्टरजेंट का पाउडर मिलाकर गोलियां बना लें। ऐसी कम से कम 5 से 6 गोलियां तैयार कर लें। जब यह गोलियां तैयार हो जाएं तब इन्हें वहां रख दें जहां चूहे आते हैं। इसके बाद इनका असर दिखना आपको शुरू हो जाएगा।
3- खुद भाग जाएंगे चूहे
असल में इसमें मिलाए गए देसी घी की खुशबू चूहों को आकर्षित करती है। जब यह गोलियां चूहे खाते हैं तो इनमें पड़ी फिनाइल की मिक्सर और डिटरजेंड पाउडर चूहों के मुंह में खुश्की पैदा कर देते हैं। इन्हें खाते ही चूहों को प्यास लगने लगती है। फिर चूहे पानी की तलाश में बाहर भागते हैं। पानी की तलाश में चूहे घर से बाहर भाग जाते हैं। फिर लौटकर नहीं आते। क्योंकि पेट में गया फिनाइल और डिटरजेंट पाउडर बार-बार उनके गले में खुश्की पैदा करता रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।