Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चों की ब्रेन पावर बढ़ाएंगे 4 Games, स‍िर्फ खेल-कूद ही नहीं; पढ़ाई में भी बनेंगे होनहार

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:25 AM (IST)

    आजकल बच्चों का ध्यान केंद्रित करना मुश्किल है। पढ़ाई का दबाव और गैजेट्स के इस्तेमाल से बच्चे जल्दी थक जाते हैं। उनके ब्रेन पावर और फोकस को बढ़ाने के लिए कुछ मजेदार तरीके अपनाए जा सकते हैं। कुछ गेम्‍स ऐसे हैं जो बच्चों के दिमाग को तेज करते हैं मेमोरी बढ़ाते हैं और फोकस करने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

    Hero Image
    बच्‍चें को रोज खेलने को दें ये गेम्‍स (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की तेज रफ्तार ज‍िंदगी में बच्चों का ध्यान लंबे समय तक एक जगह पर टिकाना और दिमाग को एक्टिव रखना आसान काम नहीं है। पढ़ाई का दबाव, गैजेट्स का बढ़ता इस्तेमाल और भागदौड़ भरी ज‍िंदगी के बीच कई बार बच्चे जल्दी थक जाते हैं। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। ऐसे में जरूरी है कि हम उनके ब्रेन पावर और फोकस को बढ़ाने के लिए सही तरीकों का इस्तेमाल करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि दिमाग को तेज रखने के लिए सिर्फ किताबें पढ़ना ही काफी नहीं होता है, बल्कि कुछ मजेदार और आसान तरीके भी अपनाए जा सकते हैं। ये बच्चों को सीखने के साथ-साथ सोचने और समझने की ताकत भी देते हैं। इन तरीकों से न केवल उनकी मेमोरी स्‍ट्रॉन्‍ग होती है, बल्कि फोकस करने की आदत भी डेवलप होती है। खास बात तो ये है क‍ि बच्चे इन्हें करते समय पढ़ाई जैसा दबाव महसूस नहीं करते, बल्कि उन्हें तो और मजा आता है।

    वे खुद से इसमें हिस्सा लेते हैं। ऐसे तरीके बच्चों के सेल्‍फ कॉन्‍फ‍िडेंस को भी बढ़ाते हैं और उनकी समस्या सुलझाने की क्षमता को भी निखारने का काम करते हैं। इस तरह खेल-खेल में दिमाग का भी विकास होता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे गेम्‍स यानी क‍ि खेलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्‍चों के द‍िमाग को तेज बनाने का काम करते हैं।

    पजल

    ये एक ऐसा गेम है जो बच्‍चों के द‍िमाग को मजबूत बनाने का काम करता है। साथ ही फोकस बढ़ाने में भी अहम भूम‍िका न‍िभाता है। इससे उनकी सोचने समझने की क्षमता भी बढ़ती है। साथ ही मेमोरी भी स्‍ट्रॉन्‍ग होती है।

    यह भी पढ़ें- Brain Power Improve Tips: भूलने की आदत है तो इस तरह करें मेमोरी शॉर्प

    क्रॉस वर्ड

    ये गेम आपको ज्‍यादातर सभी अखबारों में म‍िल जाएगा। इस गेम में वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल लाइन्स में शब्दों को ऐसे फ‍िट क‍िया जाता है क‍ि कोई नया वर्ड तैयार होता है। इसे खेलने में बच्‍चों को बड़ा मजा आता है। इससे दिमाग का विकास होता है। साथ ही याददाश्त भी मजबूत होती है।

    सीक्वेंस रिवर्स गेम

    ये गेम बच्चों का फोकस बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही मेमोरी को भी शार्प करता है। ये एक ऐसा गेम है ज‍िसमें चीजों का सीक्वेंस याद रखना होता है। ये एक तरह की ब्रेन एक्‍सरसाइज होती है।

    सुडोकू

    छोटी सी स्कवेयर शेप गेम खेलने में दिलचस्प होती है। इस पजल गेम में बच्‍चों को एक से 9 नंबर तक ग्र‍िड को भरना होता है। अगर आप अपने बच्‍चों को रोजाना ये गेम खेलने को देंगी तो उनका फोकस तो बढ़ेगा ही, साथ ही ये मेमाेरी को स्‍ट्रान्‍ग करने का भी सबसे अच्‍छा तरीका हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- अगर आपको भी याद नहीं रहती छोटी-छोटी बातें, तो आज ही छोड़ दें ये 5 आदतें