Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुदीने की जड़ में डालें ये एक देसी खाद, तेजी से होगा घना; मांगने के लिए लग जाएगी पड़ोसियों की लाइन

    गर्मी में पुदीना एक रामबाण है लेकिन बाजार से खरीदने के बजाय घर पर उगाना बेहतर है। आप इस मौसम में आसानी से इसे घर पर उगा सकते हैं। अगर आपके पुदीने की ग्रोथ रुक गई है तो एक देसी खाद का इस्तेमाल कर आप तेजी से पुदीने के पौधे को हरा-भरा और घना बना सकते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 28 May 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    इस देसी खाद की मदद से घर पर उगाएं पुदीना (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में पुदीना किसी रामबाण से कम नहीं है। इसे डाइट में शामिल करने से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिलती है। साथ ही यह खाने का स्वाद भी दोगुना कर देता है। ऐसे में इसे डाइट में शामिल करने के लिए रोज-रोज बाजार जाना और पैसे खर्च करना पड़ता है, लेकिन कैसा हो अगर आप घर पर ताजा पुदीना मिल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर अपने घर की छत या बालकनी में ही ताजा पुदीना (mint gardening tips) उगा सकते हैं। खासकर अगर आप बागवानी के शौकीन हैं, तो यह आपके बगीचे की खूबसूरती को बढ़ा देगा और आपको पूरी गर्मी ताजा पुदीना भी खाने को मिलेगा। हालांकि, कई बार घर पर इसे उगाने के बाद इसकी सही तरीके ग्रोथ नहीं हो पाती है। ऐसे में आप सिर्फ एक देसी खाद की मदद से इसकी ग्रोथ को तेजी से बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में घर पर कैसे बढ़ाएं पुदीने की ग्रोथ (fast growing mint tips)-

    यह भी पढ़ें- इस तरीके से बालकनी में उगाएं कढ़ी पत्ते का पौधा, महीने भर में हो जाएगा खूब हरा भरा

    गर्मी में रुक जाती है ग्रोथ

    गर्मी के मौसम में अक्सर तेज धूप और ड्राई हवा की वजह से पेड़-पौधे सूखने या मुरझाने लगते हैं। इसकी वजह से कई बार पुदीना की ग्रोथ भी रुक जाती है। ऐसे में लाख उपाय करने के बाद भी पुदीने का पौधा सही से पनप नहीं पाता है। कई बार ग्रोथ बढ़ाने के लिए लोग केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल भी करते हैं, तो न सिर्फ पौधे बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। ऐसे में आप नेचुरल खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ऐसे तैयार करें खाद

    अगर आप पुदीने के पौधे हरा-भरा और घना करना चाहते हैं, तो आपको बस एक देसी उपाय करने की जरूरत है। इसके लिए आपके गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस खाद को तैयार करना बेहद आसान है। सबसे पहले सूखे गोबर को शाम के समय पानी में डालकर छोड़ दें। अब अगले दिन सुबह इस पानी को छान लें।

    कैसे इस्तेमाल करें खाद

    अब खाद वाले इस पानी को पुदीना के पौधों की जड़ों में अच्छे से डाल दें, लेकिन इस पानी को जड़ों में डालने से पहले जड़ों की आसपास की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई कर लें और इसे भुर भुरा बना लें। गोबर से तैयार की गई इस खाद को आप 15 दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से पुदीने का पौधा तेजी से बढ़ने लगेगा और आपको बाजार से इसे खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- कढ़ी पत्‍ता का पौधा नहीं बनेगा बरगद जैसा, अगर गर्मियों में आप भी कर रहे हैं 5 गलतियां