पूरी देखभाल के बाद भी बार-बार सूख रहा है तुलसी का पौधा, तो आप भी कर रहे हैं ये 4 गलती
हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi Plant Care) का बेहद महत्व होता है। यह एक पवित्र पौधा है जिसकी पूजा की जाती है। धार्मिक महत्व के साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसलिए लगभग हर घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Problems) होता है। हालांकि कई बार गर्मियों में यह सूखने लगता है। इसके पीछे 5 गलतियां जिम्मेदार हो सकती है। आइए जानते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी (Tulsi Plant Care) एक पवित्र और ढेर सारे गुणों से भरपूर बेहद शुभ पौधा है। हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व होता है। इसे न सिर्फ पवित्र माना जाता है, बल्कि यह पूजनीय भी होता है। यही वजह है कि भारत में लगभग हर घर- आंगन में आपको तुलसी का पौधा मिल जाता है। सिर्फ धार्मिक ही नहीं, सेहत के लिहाज से भी तुलसी काफी अहम मानी जाती है।
आयुर्वेद में इसे एक औषधि का दर्जा मिला हुआ है। यह सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती हैं। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसे डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। हालांंकि, गर्मियां आते ही आंगन में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगता है। आमतौर पर ऐसा गर्मी की वजह से हो सकता है, लेकिन अगर भरपूर पानी देने के बाद भी तुलसी का पौधा बार-बार सूख रहा है, तो इसकी वजह आपकी कुछ गलतियां हो सकती हैं। आइए जानते हैं इन्हीं गलतियों के बारे में-
यह भी पढ़ें- Tulsi Plant को रखना है हरा-भरा, तो गमले में डाले 4 घरेलू खाद, पूरी गर्मी नहीं सूखेगा पौधा
सही गमले का इस्तेमाल
तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने में गमला अहम भूमिका निभाता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने तुलसी लगाने के लिए गलत गमला लिया है, तो यह बार-बार सूख सकती है। इसके लिए आपको चौड़े मुंह वाला यानी ज्यादा फैला हुआ गमला इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही गमले के तले में एक से ज्यादा छेद होने चाहिए, ताकि ज्यादा पानी होने पर एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल सके और पौधे में फंगस लगने या सूखने का खतरा कम हो जाए।
कम धूप मिलना
यह पूरी तरह से गलत धारणा है कि धूप से पौधे सिर्फ सूखते हैं। दरअसल, पौधे के सही विकास के लिए धूप भी जरूरी होती है। इसलिए तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए रोजाना कुछ घंटे की धूप जरूरी है। अगर इसे पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो इसकी वजह से पौधा कमजोर होकर सूख जाता है।
मिट्टी और पानी से जुड़ी गलती
अक्सर लोगों का ऐसा मानना होता है कि गर्मी में पौधे को हरा-भरा रखने के लिए भर-भर कर पानी डालना चाहिए, लेकिन यह हर पौधे के लिए सही नहीं है। तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर आप तुलसी को ज्यादा पानी देते हैं, तो इससे जड़ो में फंगस लग सकती है और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसकी वजह पौधा सूख सकता है। साथ ही पौधे के सूखने से बचाने के लिए तुलसी लगाते समय मिट्टी के रात का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।
समय-समय पर छंटाई न करना
किसी भी पौधे की सही ग्रोथ के लिए समय-समय पर कटिंग करना जरूरी है। ऐसा ही तुलसी के पौधे के साथ भी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके आंगन में लगी तुलसी हमेशा हरी-भरी रहे, तो इसके लिए समय-समय इसकी छटाई जरूर करें। बिना छंटाई के लगातार बढ़ते पौधे को मिटटी से पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से कई बार पौधे तक सूख जाते हैं।
गलत तरीके से गोबर का इस्तेमाल
गाय का गोबर पौधों के लिए नेचुरल खाद की तरह काम करता है। तुलसी के पौधे के लिए भी यह फायदेमंद होता है, लेकिन अगर गलत तरीके से खाद का इस्तेमाल किया जाए, तो पौधा सूख भी सकता है। तुलसी में गोबर मिलाने के लिए पहले गोबर को अच्छी तरह से सूखा लें। जब यह सूख जाए, तब इसे अच्छे से मसल लें और मिट्टी के साथ मिक्स करें। ऐसा करने से पौधा सूखेगा नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।