कढ़ी पत्ता का पौधा नहीं बनेगा बरगद जैसा, अगर गर्मियों में आप भी कर रहे हैं 5 गलतियां
कढ़ी पत्ता (curry leaf plant Growth tips) भारतीय खाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है। गर्मियों में कढ़ी पत्ते के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए सही देखभाल जरूरी है। हालांकि कुछ गलतियों की वजह से लाख कोशिशों के बाद भी पौधा सूख जाता है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये गलतियां।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कढ़ी पत्ता भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है। खासकर साउथ इंडिया में इस लगभग हर व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही यह सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। यही वजह है कि लोग इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। डाइट ही नहीं इसका पौधा कई लोगों के बगीचे का हिस्सा भी होता है।
जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है, वह अक्सर अपने गार्डन में कढ़ी पत्ते का पौधा (curry leaf plant growth tips) जरूर लगाते हैं। गर्मियों का मौसम कढ़ी पत्ते के पौधे के पनपने का बढ़िया समय होता है। इस दौरान सही देखभाल की मदद से आप इसे हरा-भरा और बड़ा कर सकते हैं। हालांकि, इसकी देखभाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना जरा-सी लापरवाही और कुछ गलतियां आपके कढ़ी पत्ते को पौधे (curry leaf plant maintenance) को खराब कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं गर्मियों में कैसे करें कढ़ी पत्ते के पौधे (summer plant care tips) की देखभाल-
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है कढ़ी पत्ते का पानी, जानें सुबह इसे पीने के फायदे
ज्यादा पानी देना
गर्मी के मौसम में इंसान हो या पौधे सभी को भरपूर पानी की जरूरत होती है, ताकि चिलचिलाती धूप की वजह से पानी की कमी न हों। हालांकि, कई बार लोग पानी की इस कमी को पूरा करने के लिए कढ़ी पत्ता के पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं, जिससे पौधे की जड़े सड़ सकती या पौधा कमजोर हो सकता है।
इसलिए गर्मियों में हर 2-3 दिन में या जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूख जाए, तब ही इसमें पानी दें। गमले में पानी तब तक दें, जब तक पानी नीचे से निकलने न लगें। कोशिश करें कि सुबह जल्दी या शाम के समय पौधे में पानी डालें।
ज्यादा या सीधी धूप में पौधा रखना
सभी पौधों को बढ़ने और पनपने को लिए धूप की जरूरत होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा या सीधी धूप से पौधा मुरझा या मर सकता है। खासकर दोपहर की चिलचिलाती धूप पत्तियों को झुलसा सकती है और उन्हें सुखा सकती है। इसलिए अपने पौधे को हरा-भरा रखने के लिए पौधे को सीधी और तेज धूप में रखने से बचें और दिन के सबसे गर्म समय खासकर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच किसी छायादार जगह पर ले जाएं या शेड नेट इस्तेमाल करें
गमले में सही ड्रेनेज न होना
पौधे के बढ़ने और पनपने के लिए मिट्टी में नमी का होना जरूरी है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि मिट्टी हमेशा पानी में भी डूबी रहे। इससे जड़ें खराब हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि गमले में एक्स्ट्रा पानी निकलने की सही व्यवस्था हो, ताकि जरूरत से ज्यादा पानी अपने आप ही बार निकल जाए। इसलिए ध्यान रखें कि गमले से पानी निकलने के लिए इसमें छेद हो। साथ ही अगर जमीन में पौधे लगा रहे हैं, तो अच्छी जल निकासी वाली जगह चुनें।
पानी की कमी
गर्मी के मौसम में अक्सर ड्राई हवा और तेज धूप पौधे से कमी छीन लेते हैं। ऐसे में इन्हें पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। हालांकि, कई बार ज्यादा पानी डालने से बचने के चक्कर में लोग पौधे में जरूरत से कम पानी डाल देते हैं या कई बार पानी देना ही भूल जाते हैं। इससे बचने के लिए पौधे में पर्याप्त पानी दें और पत्तियों पर नियमित रूप से पानी छिड़कें।
पोषक तत्वों की कमी
किसी भी पौधे को पनपने के लिए पानी और धूप के साथ-साथ पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है। खासतौर पर नाइट्रोजन की कमी से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और सूख सकती हैं। इसलिए पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हर 2-4 सप्ताह में खाद डालें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।