Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में करना चाहते हैं ताजगी का एहसास, तो सही Car Diffuser चुनने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:16 PM (IST)

    कार सिर्फ एक गाड़ी नहीं बल्कि एक पर्सनल स्पेस है। कार में अच्छी खुशबू ड्राइविंग को और भी सुखद बना सकती है। बाजार में कई तरह के कार फ्रेशनर उपलब्ध हैं। कार फ्रेशनर न केवल बदबू दूर करते हैं बल्कि ताजगी भी देते हैं। बाजार में हैंगिंग कार्ड जैल वेंट क्लिप और स्प्रे जैसे विकल्प मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

    Hero Image
    कार के लिए क्या जरूरी है फ्रेशनर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कार सिर्फ आने-जाने का जरिया भर नहीं होती, ये आपके पर्सनल स्पेस का एक और एडिशन है। चाहे इससे आप अपने काम पर जा रहे हों या रोड ट्रिप पर, कार के अंदर का खुबशूदार माहौल ड्राइविंग के अनुभव को और भी बेहतर बना देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अच्छी खुशबू न केवल बदबू को हटाती है, बल्कि एक ताजगी भरा माहौल भी देती है, जिससे आप फ्रेश और अलर्ट महसूस करते हैं। बाजार में इतने तरह के कार डिफ्यूजर या फ्रेशनर हैं कि चुनना मुश्किल है, आइए हम इसे आपके लिए आसान बना देते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या Dry Cleaning में सचमुच ड्राई तरीके से होती है कपड़ों की सफाई? जानें कैसे अलग है इसका प्रोसेस

    क्या हैं इसके फायदे

    • कार के अंदर खाने, पैट या पॉल्यूशन पैदा करने वाली चीजों की बदबू कैद हो जाती है और कार फ्रेशनर न केवल उन बदबुओं को हटाता है, बल्कि कार में फ्रेश और क्लीन एहसास भी देता है।
    • मूड बेहतर हो जाता है और सुकून महसूस होता है
    • अच्छा कार फ्रेशनर बुरी बदबू सिर्फ ढंकता नहीं, बल्कि आपकी कार से एलर्जी और प्रदूषण पैदा करने वाली चीजों को भी हटा देता है।

    ऐसा हो आपका कार फ्रेशनर

    • कोई नुकसान पहुंचाने वाला केमिकल न हो: नेचुरल कार एयर फ्रेशनर में पौधों व फूलों से बने अर्क और एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये केमिकल फ्री एयर फ्रेशनर के सबसे अच्छे विकल्प होते हैं। इस तरह के फ्रेशनर सिंथेटिक फ्रेगरेंस और केमिकल से आपको दूर रखते हैं और एक सेहतमंद, पर्यावरण के अनुकूल ऑप्शन भी देते हैं।
    • स्ट्रेस दूर करने वाले फ्रेगरेंस: नेचुरल एयर फ्रेशनर न केवल भीनी खुशबू देते हैं, बल्कि इससे अरोमाथैरेपी का भी फायदा मिलता है। कुछ खास प्रकार की खुशबू से आप रिलेक्स महसूस करते हैं, आपका स्ट्रेस दूर होता है और ड्राइविंग के दौरान मूड अच्छा हो जाता है। इस तरह की फ्रेगरेंस आपकी नाक में चुभती नहीं, बल्कि सौम्य महसूस होती है।

    कितने तरह के आते हैं कार फ्रेशनर

    • हैंग करने वाले कार्ड फ्रेशनर: ये अलग-अलग डिजाइन के आते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं। इसलिए ये एक अच्छा और बजट फ्रेंडली कार फ्रेशनर है।
    • जैल-बेस्ड एयर फ्रेशनर: ये लंबे समय तक धीरे-धीरे हवा में खुशबू छोड़ता है। इससे आपको लगातार खुशबू महसूस होगी, जो तेज महसूस नहीं होती।
    • वेंट क्लिप डिफ्यूज़र: इसे कार के वेंटिंग सिस्टम के ऊपर क्लिप के सहारे टांगा जाता है। इससे पूरी कार में फ्रेगरेंस फैल जाती है। लंबे समय तक अरोमा पाने के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है।
    • स्प्रे फ्रेशनर: जिन लोगों को जरूरत के हिसाब से फ्रेगरेंस चाहिए होती है, उनके लिए स्प्रे फ्रेशनर एक अच्छा ऑप्शन है। इससे तुरंत ही कार में एक भीनी खुशबू फैल जाती है, लेकिन आपको बार-बार स्प्रे करने की जरूरत होती है।

    अपने लिए कैसे चुनें सबसे बेहतर फ्रेगरेंस

    • रोजाना सफर करने के दौरान: ताजगीभरी खुशबू जैसे सिट्रस या लेमन आपको एक फ्रेश एहसास देती है।
    • लंबे रोड ट्रिप के लिए: सुकूनभरे फ्रेगरेंस जैसे वनिला या लैवेंडर आपको सुखद एहसास देते हैं।
    • यदि आप हैं पैट ऑनर: पेट या पालतू जानवर की बदबू हटाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल-बेस्ड फ्रेशनर आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
    • लक्जुरियस एहसास के लिए: चंदन या रोजवुड जैसे फ्रेगरेंस से आपके कार के अंदर एक लक्जरी का एहसास होगा।

    यह भी पढ़ें-  साफ चश्मे से मिलेगी क्लियर विजन! इन तरीकों से करें आसान सफाई, नहीं होगी धुंधली दुनिया