Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ चश्मे से मिलेगी क्लियर विजन! इन तरीकों से करें आसान सफाई, नहीं होगी धुंधली दुनिया

    धुंधली दुनिया से छुटकारा पाएं! क्या आपके चश्मे से भी साफ नहीं दिखाई देता? अब आसान है चश्मे की सफाई। जानें गुनगुने पानी और माइक्रोफाइबर कपड़े से चश्मा साफ करने (glasses cleaning tips) का सही तरीका। धूल मिट्टी और कीटाणुओं से छुटकारा पाएं और पाएं क्रिस्टल विजन।आजमाएं ये आसान उपाय!

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 07 May 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    इन तरीके से करें अपने चश्मे की सफाई (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों कई लोग आंखों की कमजोर होती रोशनी की वजह से परेशान हैं। खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान अक्सर आंखों को कमजोर बना देता है, जिसकी वजह से कई लोगों को चश्मे का इस्तेमाल करना पड़ता है। चीजों को साफ देखने के लिए कई लोगों को चश्मे की जरूरत पड़ती है और इसलिए अपने ग्लासेस को हमेशा साफ रखना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम अक्सर ही जल्दबाजी में अपने चश्मे को अपने पहने हुए कपड़े या फिर ऐसी चीज से पोंछ देते हैं, जिससे उनके ग्लास साफ होने की बजाय और गंदे हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं चश्मे को कैसे हमेशा चमकदार रखें, ताकि आप सबकुछ साफ-साफ देख पाएं।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपके कूलर से तो नहीं आ रही सड़ी मछली जैसी बदबू? इन 5 घरेलू उपायों से मिलेगा छुटकारा

    सबसे पहले क्या करें

    • अपने ग्लासेस को गुनगुने पानी की मदद से धोएं, ताकि आपके ग्लासेस में स्क्रैच कर देने वाले पार्टिकल्स न रह जाएं।
    • अब डिश सोप को अपने हाथों की उंगलियों पर लें और धीरे-धीरे लेंस और फ्रेम पर मलें।
    • अब फिर गुनगुने पानी से पूरे चश्मे को धोएं।
    • चश्मे को माइक्रोफाइबर क्लोथ से ही सुखाएं या पोछें। पेपर टॉवेल या अपने पहने हुए कपड़े से न पोछें, इससे आपके चश्मे पर स्क्रैच आ सकता है।

    और भी प्रोडक्ट हैं

    चश्मे के लेंस साफ करने के लिए सोप और गुनगुने पानी के अलावा और भी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इसके लिए मॉइश्चर वाली लेंस वाइप आती है, जिसे आप कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही लेंस क्लीनिंग सॉल्यूशन भी आते हैं। आप इस क्लीनर के लिए माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    फ्रेम को भी करें साफ

    सिर्फ चश्मे का ग्लास ही नहीं, उसके फ्रेम की भी सफाई जरूरी है। दरअसल, ये फ्रेम लगातार हमारे स्किन के टच में रहते हैं, जिन पर धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से कीटाणुओं का घर बन जाता है। इसलिए ग्लास के साथ-साथ फ्रेम की भी रेगुलर सफाई करें।

    एसीटोन वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें

    कई बार चश्मे के लेंस या फ्रेम को पोंछने के लिए लोग नेल पॉलिश रिमूवर इस्तेमाल करते हैं। इसमें एसीटोन होता है, जो कि लेंस और प्लास्टिक फ्रेम पर लंबे समय तक रहने पर उन्हें नुकसान पहुंचाता है।

    थूक से न करें साफ

    कई बार लोग जल्दबाजी में अपने चश्मे को थूक लगाकर साफ कर देते हैं। इससे न केवल ग्लास और गंदे हो जाते हैं, बल्कि उन पर जर्म्स भी अपना घर बना लेते हैं।

    स्किन इंफेक्शन दे सकता है

    साल 2018 में हुई एक स्टडी बताती है कि आपके चश्मे में बेहद ही खतरनाक बैक्टीरिया पनप सकता है। इसकी वजह से स्टैफ इन्फेक्शन का भी खतरा हो सकता है। ये खासतौर से स्किन पर होने वाला इंफेक्शन है। इतना ही नहीं चश्मे के नोज पैड और ईयर क्लिप इसके सबसे संक्रमित हिस्से होते हैं।

    यह भी पढ़ें-  Workplace पर रखना है गुस्से पर काबू, तो गांठ बांध लें ये 5 बातें; हंसी-खुशी बीतेगा पूरा दिन