बिना पैसे खर्च किए बढ़ानी है घर की रौनक, तो नया लुक पाने के लिए करें होम डेकोर में ये बदलाव
घर को सुंदर बनाने के लिए लोग कई सारे तरीके अपनाते हैं। हालांकि होम डेकोर (cheap home decor ideas) करना कई बार जेब पर भारी भी पड़ जाता है। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से आप कम पैसों या बिना किसी पैसे के अपने घर का लुक बदल सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने घर में कुछ बदलाव करने होंगे जिससे आपके घर को नया लुक मिलेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घर में एक ही तरह की सजावट से बोर हो गए हैं, लेकिन इंटीरियर पर खर्च नहीं करना चाहते, तो फिर ये छोटे-छोटे चेंज आपके घर के लुक में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत खर्च करने की जरूरत नहीं, बल्कि थोड़े-बहुत चेंजेस और खर्च से आप ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे दें अपने घर को नया लुक-
फर्नीचर करें री-अरेंज
कमरे में एक ही तरह के डेकोरशन की बोरियत दूर करने के लिए ये छोटा-सा चेंज बड़ा फर्क ला सकता है। कोई नया फर्नीचर खरीदना काफी महंगा हो सकता है, इसलिए कमरे के हर फर्नीचर की जगह बदल दें और फर्क देखें।
कमरे को आकार दे देते हैं रग
आप जिस जगह पर भी रग बिछाते हैं, उस जगह को एक आकार मिल जाता है। आपके किचन का एक छोटा-सा रग हो या फिर घर की एंट्री पर रखा रग, एक बड़ा चेंज ला सकता है। आप चाहें तो कई सारे रग को लेयर्स में बिछाकर एक पैटर्न बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कपड़े सुखाने के लिए छोटी पड़ रही है बालकनी, तो इन तरीकों से कम स्पेस में भी हो जाएगा काम
थ्रो पिलो का कमाल
आपकी बोरिंग-सी कुर्सी बस एक खूबसूरत थ्रो पिलो से खिल उठती है। ये थ्रो पिलो किसी भी जगह पर रखे जाए, बेहतर लुक ही देते हैं, फिर चाहे वह फ्लोर सेटिंग हो, सोफा या फिर बेड।
घड़ी की टिक-टिक
ऐसी घड़ी लें जो कमरे को हटकर लुक दे। आप इसे अपने कमरे का सेंटरपीस बनाकर पूरे स्पेस का लुक बदल सकते हैं।
रनर बढ़ाए रौनक
एक साधारण-सी टेबल या फिर चौकोर-सा कॉफी टेबल भी सिर्फ एक रनर बिछा देने से खिल उठता है। आजकल बाजार में कई रंग और पैटर्न में टेबल रनर मिलते हैं। आप अपने कमरे की कलर थीम को ध्यान में रखते हुए एक खूबसूरत-सा रनर ले सकते हैं।
बेडशीट बदलें
ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट में हर साइज की बेडशीट के ढेरों ऑप्शन हैं। आप अपने बेड के साइज के अनुसार ब्राउन, गोल्ड, रेड और अन्य रंगों की बेडशीट ले सकते हैं। आप कम खर्च में ही डेकोरेशन में बड़ा चेंज ला पाएंगें।
कमरे की थीम जैसी पर्दे भी वैसे
स्टाइलिश पर्दे आपके कमरे का पूरा लुक ही बदल देते हैं। आप रेट्रो डिजाइन से लेकर नेचर से प्रेरित डिजाइन चुन सकते हैं। इसकी कीमत आपके जेब पर भारी नहीं पड़ेगी। पर्दे कई सारे मटेरियल में भी मिलते हैं, लेकिन चॉइस आपकी है।
कॉर्नर की हरियाली
कई बार कमरे का कॉर्नर सूना रह जाता है। इसकी रौनक बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल की जगह आप नेचर का चुनाव कर सकते हैं। इस छोटे से हिस्से में आप अलग-अलग डिजाइन के पॉट और प्लांटर रख सकते हैं। ये चेंज आपके कमरे की सजावट के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा है। कई इनडोर प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाने में काम आते हैं।
कारपेट बदलकर देखें
अगर आप कारपेट खरीदने पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आपके घर में मौजूद कारपेट को सिर्फ बदलने भर से ही लुक में फर्क नजर आने लगेगा। जैसे बेडरूम के कारपेट को आप लिविंग रूम में बिछा सकते हैं या लिविंग रूम के कारपेट को बेडरूम में।
तरह-तरह के ओटोमन
डेकोरेशन के लिए ओटोमन का इस्तेमाल भी बड़ा फर्क ला सकता है। वैसे तो ये एक छोटा-सा स्टूल ही है, लेकिन इसे आप कमरे में डेकोरेशन के काम भी ला सकते हैं। ये कई सारे फ्लोरल डिजाइन और साइज में आता है। कई ओटोमन स्टोरेज के साथ भी आते हैं और कीमत में भी कम होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।