DIY Tips: पुराने लेकिन महंगे पर्दों को फेंकने का नहीं है मन, तो इन तरीकों से करें इन्हें रियूज
घर को सजाने में पर्दे काफी अहम रोल निभाते हैं। यही वजह है कि लोग अपने घर के इंटीरियर से मिलते पर्दों से अपना घर डेकोरेट करते हैं। हालांकि कई बार पर्दे पुराने हो जाने पर भी इन्हें फेंकने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप कुछ नए तरीकों से इन पर्दों को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं पुराने पर्दों को रियूज करने के DIY टिप्स-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। DIY Tips: पर्दे हमारे घर के जरूरी डेकोरेटिव आइटम की लिस्ट में आते हैं। घर को सजाते वक्त अच्छे और खूबसूरत पर्दे पूरे घर का लुक ही बदल देते हैं। ये घर की सजावट के महंगे आइटम में भी आते हैं। ऐसे में इन्हें जल्दी से बदलना मुमकिन नहीं हो पाता। लेकिन अगर आपके घर के पर्दे काफी पुराने हो गए हैं या फिर आप उन्हें बदलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास DIY टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपको अपने पुराने पर्दों को फटने या खराब होने पर फेंकना नहीं पड़ेगा।
कुशन कवर
आप घर के पुराने पर्दो को रियूज करते हुए इनसे अपने सोफे और बेड के लिए कुशन कवर बना सकते हैं। आप चाहें तो इनका उपयोग कर बेड पर तकियों के कवर भी बना सकते हैं। अगर आपके पर्दे फ्लोरल हैं, तो प्लेन सोफे पर इनके कुशन कवर बहुत अच्छे लगेंगे। आप कुशन को कुछ नया लुक देने के लिए उसमें बॉर्डर भी लगा सकते हैं।
एप्रिन
किचन में काम करते वक्त हमारे कपड़े कई बार बहुत ज्यादा गंदे हो जाते हैं और उनमें दाग लग जाते हैं। ऐसे में आप आसानी से पुराने पर्दों का इस्तेमाल किचन के लिए एक एप्रिन बनाने में कर सकते हैं। इससे आपको एक अच्छी क्वालिटी का एप्रिन भी बन जाएगा और आपके एप्रिन के पैसे भी बच जाएंगे।
कमरे के लिए बनाएं रग
घर में रग का इस्तेमाल भी आजकल काफी ज्यादा होता है। अगर आपके पर्दें बहुत ज्यादा मोटे हैं, तो आप अपने कमरे के लिए या फिर बालकनी के लिए एक ब्यूटीफुल सा रग बना सकते हैं। फ्लोरल पर्दों से रग का लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा और अगर आपके वॉल पेंट या फर्नीचर से मेल खाते हैं तो बात ही कुछ और होगी।
गद्दो का बनाएं कवर
घर के पुराने पर्दो का इस्तेमाल आप रजाई या गद्दों का कवर बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो पर्दों को जोड़कर कवर बनाना पड़ेगा, ताकि गद्दे को दोनों तरफ से अच्छे से कवर किया जा सके।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।