बगीचे में आएंगी खूब सारी रंग-बिरंगी तितलियां और Birds, बस करें ये 5 काम, खूबसूरत दिखेगा गार्डन
आजकल ज़्यादातर घरों में गार्डन होते हैं जिनकी खूबसूरती रंग-बिरंगे फूलों और तितलियों से बढ़ती है। यदि आप नेचर लवर हैं तो अपने गार्डन में तितलियों और पक्षियों को आकर्षित करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। इसके लिए तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं और पक्षियों के लिए दाना और पानी का इंतजाम करें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर घरों में गार्डन होते हैं। लेकिन गार्डन की खूबसूरती तभी बढ़ती है जब उसमें रंग-बिरंगे फूल लगे हों, और यहां तितलियों और कई तरह की पक्षियों का आना-जाना हो। ऐसे में अगर आप एक नेचर लवर हैं और रंग-बिरंगी तितलियों को देखना, पक्षियों की चहचहाहट सुनना पसंद करते हैं तो आपको अपने होम गार्डन में भी इन्हें आकर्षित कर सकते हैं।
तितलियां और ये Birds न सिर्फ हमें नेचर से जुड़े रहने का एहसास कराती हैं, बल्कि हमारे गार्डन की सुदंरता भी बढ़ा देती हैं। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने गार्डन में तितलियाें और पक्षियों को बुला सकते हैं। उन्हें देखकर आपके मन को भी सुकून मिलेगा। मूड फ्रेश होगा। ये तनाव को भी कम करने का बेहतरीन जरिया है। तो आइए बिना देर किए उन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से-
तितलियों को अट्रैक्ट करने वाले पौधे लगाएं
अगर आप अपने गार्डन में तितलियों और पक्षियों को अट्रैक्ट करना चाहते हैं ताे आपको ऐसे पौधे लगाने होंगे जो उन्हें अपनी ओर आकर्षित करें। जैसे ही वो पौधे लगेंगे, आप खुद देखिएगा कि तितलियां वहां मंडराने लगेंगी। पक्षियों का झुंड भी पहुंचेगा। आप गार्डन में मैरीगोल्ड, लैवेंडर, सनफ्लॉवर, लिली जैसे कई फूलों को लगा सकते हैं।
खाने का करें इंतजाम
बाजार में आपको पक्षियों के रहने के लिए कई हैंगिंग वूडेन मिल जाएंगे। ऐसे में आपको इनमें खूब सारे सीड्स और ग्रेन्स रखने होंगे। एक बार बर्ड्स को ये पता लग गया तो आप खुद देखेंगे कि कैसे ये आपके गार्डन की रौनक बढ़ा सकती हैं।
मिट्टी के बर्तन में रखें पानी
गर्मी के मौसम में आपको बाजार से एक मिट्टी का सकोरा खरीदकर लाना है। इसके बाद आप गार्डन में इनमें पानी भरकर रखें। इससे भी तितलियां और पक्षियां गार्डन की ओर आकर्षित होंगी।
यह भी पढ़ें: अपराजिता में नहीं आ रहे फूल? बस इस घोल से भर जाएगा गमला; मोहल्ले वाले कहेंगे- थोड़ा हमें भी दे दो!
केमिकल फ्री रखें गार्डन
कई लोग कीटनाशक का छिड़काव कर देते हैं। इसकी खुशबू से तितलियां और बर्ड्स भागती हैं। ऐसे में आपको गार्डेन में केमिकल स्प्रे का छिड़काव करने से बचाना चाहिए। अगर आपकाे पौधे में किसी स्प्रे का छिड़काव करना है तो नेचुरल स्प्रे का छिड़काव कर सकते हैं।
मीठे फल रखें
आपको बता दें कि तितलियों को मीठे फल भी बेहद पसंद आते हैं। ऐसे में आप उन पौधों के पास केले को छोटे-छाेटे टुकड़े रख दें। इससे भी तितलियां आकर्षित होती हैं।
यह भी पढ़ें: गुड़हल के पेड़ में नहीं आ रहीं कलियां? पानी में मिलाकर डाल दें ये एक चीज, फूलों से भर जाएगा गमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।