Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराजिता में नहीं आ रहे फूल? बस इस घोल से भर जाएगा गमला; मोहल्ले वाले कहेंगे- थोड़ा हमें भी दे दो!

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:39 AM (IST)

    आजकल घरों में लोग पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं। ये घर की सुंदरता बढ़ाते हैं। खासकर अपराज‍िता के फूल। हालांक‍ि कई बार लोगों को श‍िकायत‍ रहती है क‍ि इसमें फूल नहीं आते हैं। ऐसे में हम आपको एक ट्र‍िक बताने जा रहे हैं इसे अगर आपने अपना ल‍िया तो भर-भरकर फूल आने लगेंगे।

    Hero Image
    इस एक ट्रि‍क से ख‍िलेंगे सैकड़ों फूल (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज लगभग सभी घरों में एक से एक पेड़ पौधे लगे होते हैं। ये दिखने में जितने सुंदर होते हैं, उससे कहीं ज्यादा घर की सुंदरता भी बढ़ा देते हैं। गर्मियों में तो नर्सरी में आपको कई तरह के रंग बिरंगे फूल मिल जाएंगे। घरों में खूबसूरत फूलों को लगाने के कई फायदे हैं। एक तो ये कि इनकी खुशबू से घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है। दूसरा ये कि आपको घर पर ही सुंदर और ताजे फूल मिल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउटडोर प्लांट्स की जब भी बात होती है तब गुलाब, गुड़हल, सदाबहार, सूरजमुखी, रातरानी और चमेली जैसे सुंदर फूलों का नाम लिया जाता है। ये घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। आज के समय में एक और फूल लगभग सभी घरों में देखा जाता है और वो है अपराजिता। इस फूल की कीमत बाजार में बहुत है। कई लोग तो इससे तगड़ी कमाई भी करते हैं।

    शुरू होने वाला है सावन का महीना 

    अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके घर में लगा अपराजिता का पेड़ एक भी फूल नहीं दे रहा है। इससे वे निराश हो जाते हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताएंगे कि आपका ये पेड़ फूलों से लद जाएगा। ये फूल भगवान शिव को भी बेहद प्रिय है। सावन का महीना भी शुरू होने वाला है। ऐसे में आप भी ये तरीका अपना सकते हैं ताकि आपको घर पर ही भगवान शिव को अर्पित करने के लिए अपराजिता के फूल आसानी से मिल सकें। आइए जानते हैं कि वो ट्रिक क्या है -

    काम आएगी ये ट्र‍िक

    आपको आलू के छिलके और सरसों से बनी खाद की जरूरत पड़ेगी। ये दोनों ही अपराजिता के पेड़ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आलू के छिलकों में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पौधाें के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा ये मिट्टी को उपजाऊ बनाने का भी काम करते हैं। इसके अलावा सरसों का इस्तेमाल करने से पौधे में फूल और कलियों की भरमार देखने को मिलती है।

    यह भी पढ़ें: गुड़हल के पेड़ में नहीं आ रहीं कलियां? पानी में मिलाकर डाल दें ये एक चीज, फूलों से भर जाएगा गमला

    ऐसे करें इस घोल का इस्‍तेमाल

    अब आप सोच रहे होंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा? तो हम आपको बता दें कि एक लीटर पानी में एक आलू का छिलका और एक चम्मच सरसों का पाउडर डाल दें। अब इसे कम से कम 12 घंटे के लिए रख दें। समय पूरा होने के बाद पानी को छान लें और पौधे में डाल दें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

    अपराजिता के फूल से सेहत को मिलते हैं ये फायदे

    • मेमोरी स्‍ट्रॉन्‍ग करे
    • खूबसूरती भी न‍िखारे
    • बुखार कम करे
    • इम्युनिटी बूस्ट करे
    • बालों को भी रखे हेल्दी
    • दिल के लिए भी फायदेमंद
    • वजन कम करने में भी मददगार

    यह भी पढ़ें: कढ़ी पत्‍ता के पौधे काे बनाना है बरगद जैसा घना, काम आएगी ये ल‍िक्‍व‍िड खाद; पूरी गर्मी रहेगा हरा-भरा