तेजी से बढ़ने लगेगा अपराजिता का पौधा, फूल भी आएंगे भर-भरकर; फरवरी के महीने में ऐसे रखें इनका ध्यान
अपराजिता का पौधा देखने में बेहद खूबसूरत होता है और इसके फूल घर को काफी आकर्षक बना देते हैं। हालांकि इन पौधों का काफी ध्यान (Aparajita Plant Care Tips) रखना पड़ता है। फरवरी का महीना गार्डनिंग के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपराजिता के पौधे को घना बना सकते हैं और इन पर फूल भी काफी आएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Aparajita Plant Care Tips: फरवरी का महीना बागवानी के लिए काफी अच्छा समय होता है, खासकर अपराजिता (क्लिटोरिया टर्नाटिया) जैसे फूलों के पौधों के लिए। अपराजिता, जिसे शंखपुष्पी या बटरफ्लाई पी के नाम से भी जाना जाता है, एक सुंदर और औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है।
इसके नीले, सफेद या बैंगनी रंग के फूल न केवल बगीचे की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में भी किया जाता है। फरवरी में अपराजिता के पौधे को घना और फूलों से भरपूर बनाने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानें।
(Picture Courtesy: Instagram)
सही मिट्टी
अपराजिता के पौधे को अच्छी तरह से विकसित होने के लिए उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है। मिट्टी में ऑर्गेनिक खाद या कम्पोस्ट मिलाकर इसे पोषक तत्वों से भरपूर बनाएं। मिट्टी का पीएच लेवल 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। यदि मिट्टी भारी है, तो इसमें रेत मिलाकर इसे हल्का बनाएं।
पौधे की छंटाई
फरवरी में अपराजिता के पौधे की छंटाई करना बहुत जरूरी है। छंटाई से पौधे को नई शाखाएं निकालने में मदद मिलती है, जिससे यह घना और फूलों से भरपूर हो जाता है। पुरानी, सूखी और कमजोर शाखाओं को काटकर हटा दें। इससे पौधे में नई ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छोटी बालकनी को भी खूबसूरत बना देंगे ये Climbing Plants, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती
सही सिंचाई
फरवरी में मौसम सुहावना होता है, लेकिन पौधे को नियमित रूप से पानी देना जरूरी है। अपराजिता के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन मिट्टी को हल्का नम रखना चाहिए। जलभराव से बचें, क्योंकि इससे पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं।
खाद और पोषण
फरवरी में अपराजिता के पौधे को अच्छी वृद्धि और फूलों के लिए पर्याप्त पोषण देना जरूरी है। ऑर्गेनिक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या नीम केक का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, फास्फोरस और पोटैशियम से भरपूर खाद का इस्तेमाल करने से फूलों की संख्या बढ़ती है। महीने में एक बार खाद देना काफी होता है।
सूरज की रोशनी
अपराजिता के पौधे को सूरज की रोशनी या हल्की छाया में रखना चाहिए। कम से कम 4-6 घंटे की धूप पौधे के लिए जरूरी है। अच्छी धूप मिलने पर पौधे में फूल ज्यादा आते हैं और पौधा स्वस्थ रहता है।
पेस्ट कंट्रोल
अपराजिता के पौधे को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए नियमित रूप से जांच करें। यदि पत्तियों पर कीट या फंगस दिखाई दे, तो नीम का तेल या ऑर्गेनिक कीटनाशक का इस्तेमाल करें। बीमार शाखाओं को तुरंत काटकर हटा दें।
सही सपोर्ट दें
अपराजिता एक बेल वाला पौधा है, इसलिए इसे सहारे की जरूरत होती है। पौधे को दीवार, जाली या लकड़ी के सहारे चढ़ने दें। इससे पौधे की बढ़ोतरी बेहतर होगी और फूल ज्यादा आएंगे।
नियमित देखभाल
पौधे की नियमित देखभाल करें। मिट्टी को समय-समय पर गुड़ाई करके हवादार बनाएं। पौधे के आसपास खरपतवार न उगने दें, क्योंकि ये पौधे के पोषक तत्वों को सोख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाएंगे ये 6 Hanging Plants, ज्यादा देखभाल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।