Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी बालकनी को भी खूबसूरत बना देंगे ये Climbing Plants, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती

    बालकनी गार्डन को सजाने के लिए क्लाइमबिंग प्लांट्स (Climbing Plants) एक शानदार ऑप्शन होते हैं। इनसे आप छोटी बालकनी में भी खूबसूरत गार्डन बना सकते हैं। क्लाइमबिंग प्लान्ट न केवल जगह का सही इस्तेमाल करते हैं बल्कि घर में हरियाली और सुंदरता भी बढ़ाते हैं। आइए जानें बालकनी को खूबसूरत और हरा-भरा बनाने के लिए कुछ कलाइमबिंग प्लांट्स के बारे में।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 27 Jan 2025 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    बालकनी की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये पौधे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली।: एक छोटा गार्डन आपकी बालकनी (Balcony Garden) को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने का एक शानदार तरीका होता है। कम जगह में भी क्लाइमबिंग प्लांट्स (Climbing Plants) आपके गार्डन को प्राकृतिक सुंदरता और ताजगी से भर सकते हैं। ये पौधे न केवल सजावटी होते हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध भी करते हैं। यहां बालकनी गार्डन में लगाने लायक कुछ क्लाइमबिंग प्लांट्स की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्टेरिया प्लांट

    विस्टेरिया की बेलें बालकनी के लिए परफेक्ट हैं। इसके बैंगनी और सफेद फूल इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं। यह लकड़ी की बेल समय के साथ घनी होती है और आपके गार्डन को सुंदरता का टच देती है।

    हाइड्रेंजिया प्लांट

    हाइड्रेंजिया बेलें उनके रंग बदलने वाले फूलों के लिए फेमस हैं। गुलाबी, नीले और सफेद रंग के फूल बालकनी को एक अमेजिंग लुक देते हैं। इन्हें दीवारों या टेरेस पर आसानी से चढ़ाया जा सकता है।

    स्माइलैक्स प्लांट

    स्माइलैक्स एक हल्का और खूबसूरत क्लाइमबिंग प्लांट है। इसकी हरी बेलें बालकनी को हरा-भरा दिखाती हैं और इसे मेंटेन करना भी काफी आसान है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में तुलसी का पौधा भी मांगता है खास देखभाल, धूप के बिना भी इसे हरा-भरा रखेंगे 5 टिप्स

    मनी प्लांट

    मनी प्लांट भारत में सबसे लोकप्रिय क्लाइमबिंग प्लांट है। इसे कम रोशनी और पानी में भी उगाया जा सकता है। यह न केवल सजावटी है, बल्कि वायु को शुद्ध भी करता है।

    तुरही बेल

    तुरही बेल के खूबसूरत नारंगी और लाल फूल बालकनी को जीवंत बना देते हैं। यह बेल जल्दी बढ़ती है और दीवारों को एक नेचुरल पर्दे जैसा लुक देती है।

    पैसीफ्लोरा प्लांट

    पैसीफ्लोरा, जिसे कृष्णकमल भी कहते हैं, बालकनी को अमेजिंग और अट्रैक्टिव लुक देता है। इसके फूल अनोखे डिजाइन और खुशबू के लिए जाने जाते हैं।

    चीनी चमेली

    चीनी चमेली अपने सफेद फूलों और खुशबू के कारण बेहद लोकप्रिय है। यह बालकनी में सुखद वातावरण बनाने के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

    गुलाब

    गुलाब की चढ़ने वाली किस्में बालकनी को रॉयल लुक देती हैं। यह पौधा अपने खूबसूरत फूलों और खुशबू के लिए जाना जाता है।

    इपोमिया

    इपोमिया को मॉर्निंग ग्लोरी के नाम से भी जानते हैं। ये एक तेज़ी से बढ़ने वाली बेल है। इसके रंग-बिरंगे फूल सुबह के समय बेहद सुंदर लगते हैं।

    क्लाइमबिंग प्लांट्स बालकनी गार्डन को न केवल खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि यह कम जगह का भी सही उपयोग करते हैं। ये पौधे बालकनी में हरियाली लाने के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में गार्डन को खूबसूरत बनाएंगे ये रंग-बिरंगे फूल, खुशबू के साथ-साथ पॉजिटिविटी से भर जाएगा घर